वायस ऑफ पानीपत ;- दिल्ली में कोरोना के लगातार घट रहे मामलों को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने अब अनलॉक के तहत पहले की ही तरह बाजारों और दुकानों को खोलने की छूट दे दी है. दिल्ली में अब बाजारों को रात 8 बजे तक खोलने की बंदिश खत्म कर दी गई है और सोमवार से दिल्ली में सभी बाजार और मॉल्स सामान्य समय के मुताबिक खुल सकेंगे. इसके साथ ही रेस्टोरेंट और बार भी अब सामान्य समय के मुताबिक खुलेंगे. अभी तक रेस्टोरेंट 50 फीसदी क्षमता के साथ सुबह 8 से रात 10 बजे तक खुल रहे हैं और बार 50 फीसदी क्षमता के साथ दोपहर 12 से रात 10 बजे तक खुल रहे हैं. डीडीएमए के आदेश के मुताबिक रेस्टोरेंट व बार में 50 फीसदी सिटिंग कैपेसिटी का नियम लागू रहेगा
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि अभी तक कोरोना के चलते दिल्ली के बाजारों को शाम 8 बजे तक खुलने की इजाजत थी। अब दिल्ली में कोरोना के कम होते मामलों की वजह से सोमवार से यह समय सीमा हटाई जा रही है.अब बाजार अपने सामान्य समय अनुसार खुल सकेंगे, दिल्ली में अभी मार्केट, मार्केट कॉम्प्लेक्स, मॉल्स सुबह 10 से रात 8 बजे तक खुल रहे हैं
डीडीएमए ने इस बारे में आदेश जारी कर दिया है, जिसमें अनलॉक की प्रक्रिया के तहत दी गई रियायतें 31 अगस्त तक जारी रहेंगी. बता दें कि डीडीएमए ने अपने पिछले आदेश में 9 अगस्त से सभी ऑथराइज़्ड साप्ताहिक बाजारों को खोलने की इजाजत दी थी
अभी मेट्रो और बसों में स्टैंडिंग की इजाजत नहीं होगी और सभी सीटों पर बैठकर सफर करने की इजाजत जारी रहेगी. 100 परसेंट सिटिंग कैपेसिटी का नियम अभी लागू है और मेट्रो व बस में खड़े होकर सफर करने की इजाजत नहीं है.
दिल्ली में स्कूल-कॉलेज 31 अगस्त तक बंद रहेंगे. हालांकि 10वीं से 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स शर्तों के साथ स्कूल जा रहे है. पिछले आदेश में कहा गया था कि इन क्लासेज के स्टूडेंट्स एडमिशन, काउंसलिंग, गाइडेंस व बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम से जुड़ी एक्टिविटी के लिए स्कूल जा सकते हैं.हालांकि दिल्ली सरकार ने स्कूलों को खोलने के बारे में एसओपी तैयार करने की जिम्मेदारी एक्सपर्ट कमिटी को सौंपी है और अब एक्सपर्ट कमिटी अगले एक हफ्ते में दिल्ली सरकार को एसओपी सौंपेगी. फिर स्कूलों को खोलने पर भी फैसला होगा.
TEAM VOICE OF PANIPAT