22.8 C
Panipat
March 31, 2023
Voice Of Panipat
Big Breaking News Panipat COVID-19

पानीपत मे 71 दिन में सबसे कम 13 नए केस मिले, 15 दिन बाद एक्टिव केसाें में 58.80 प्रतिशत की कमी

वॉयस ऑफ़ पानीपत कुलवन्त सिंह :-15 दिनाें से कोरोना के केस कम हो रहे हैं। रविवार काे 13 नए केस मिले हैं। जोकि 71 दिनों बाद सबसे कम मामले हैं। इससे पहले 26 जुलाई काे 11 केस मिले थे। रविवार काे 1157 रिपाेर्ट आई है, इसमें 1144 नेगेटिव मिलीं। यानी 1.12 प्रतिशत लाेग पाॅजिटिव मिले हैं। ये इतने सैंपलाें के हिसाब से सबसे कम केस हैं। 26 जुलाई काे 11 केस मिले थे।जिले में अबतक 93 मौतें हो चुकी हैं। अक्टूबर में अब तक कुल 4 लाेगाें की जान गई है। कुल केसाें का आंकड़ा 7519 पर पहुंच गया है। इनमें से 6795 केस रिकवर हाे चुके हैं। अब 564 केस एक्टिव हैं और 67 अनट्रेस हैं।

केसाें में लगातार कमी और ठीक हाेने वालाें का आंकड़ा बढ़ने से 15 दिनाें में एक्टिव केसाें में भारी कमी आ गई है। जिले में 20 सितंबर तक 1369 एक्टिव केसाें के साथ प्रदेश में पहले नंबर पर था ताे वहीं अब जिले में 564 केस एक्टिव हैं। 15 दिनाें में रिकाॅर्ड 805 लाेगाें ने काेराेना काे हराया है। यानी 58.80% की कमी आई है। 52 दिनाें में एक्टिव केस सबसे कम स्तर पर हैं। यही स्थिति रही ताे अगले 10 दिनाें में एक्टिव केसाें में 90 प्रतिशत तक कमी आ सकती है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

COVID-19 के नए वैरियंट पर अलर्ट मोड में रेलवे, ट्रेने से सफर करने से पहले जाने गाइडलाइन

Voice of Panipat

सालों पुरानी लोगों की मांग होगी पूरी, इस जगह बनेंगे 2 रेलवे ओवरब्रिज

Voice of Panipat

मामूली कहासुनी में गला दबाकर कर पड़ोसी ने कर दी बुजुर्ग की हत्या, पढ़िए पूरा मामाल

Voice of Panipat