30.2 C
Panipat
June 24, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा में निकली बेरोजगारों की बारात, ग्रुप- C में जॉइनिंग की मांग

वायस ऑफ पनीपत (कुलवन्त सिंह):- हरियाणा के करनाल में आज युवाओं ने गुप- C में जॉइनिंग को लेकर बेरोजगारों की बारात निकाली.. बारात पुराने बस स्टैंड के पास कर्ण पार्क से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों पर निकली.. साथ ही बारात की तरह युवाओं ने सड़क पर दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है गाना बजाकर डांस किया.. प्रदर्शन कर रहे युवाओं का कहना है कि सरकार ने सिर्फ युवाओं को गुमराह करने का काम किया है.. युवा कॉमन एलिजिबिलिटी की टेस्ट के पेपर क्लियर कर चुके हैं.. उसके बाद भी भार्तियां नहीं हो पाई है.. और बेरोजगार युवा सड़कों पर भटक रहे है..  

बेरोजगारों की बारात की अगुवाई जयहिंद सेना के प्रमुख नवीन जयहिंद ने की.. उन्होंने कहा कि नए मुख्यमंत्री अभी-अभी सीएम बने हैं और उनमें सीएम की फीलिंग है, लेकिन यह सीएम वाली फीलिंग ज्यादा दिनों तक रहने वाली नहीं है.. बेरोजगार युवा पहले भी बैंड, बाजा और बारात 2 बार निकाल चुके हैं और आज करनाल में तीसरी बार बारात निकाली जा रही है.. आज प्रदेश का युवा करनाल में एकत्रित हुआ है और मांग कर रहा है कि प्रदेश सरकार नई भर्ती करे, ताकि युवाओं को रोजगार मिले और जो भर्तियों के जो मामले कोर्ट में अटके पड़े हैं, उनकी पैरवी हरियाणा सरकार करे, ताकि जल्द से जल्द युवाओं को नौकरियां मिल सके..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, अब इन रूटों के लिए चलेंगी ट्रेन, मिलेगी सुविधा

Voice of Panipat

PANIPAT में युवक ने की आत्महत्या, 2 महीने पहले छोड़ा था नशा, पढिए पूरा मामला

Voice of Panipat

HARYANA में 10 नवंबर से CET के लिए आवेदन शुरू, जानिए कब होगी परीक्षा

Voice of Panipat