वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत के सेक्टर 25 में रहने वाले एक व्यक्ति साइबर ठग का निशाना बन गया.. ठग ने वॉट्सऐप कॉल कर मारुति में लेबर ठेकेदार लगवाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए हड़प लिए..रुपए देने के बाद पीड़ित को ठगी होने का एहसास हुआ.. मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है..

पुलिस को दी सूचना में धर्मवीर सिंह ने बताया की वह पानीपत में सेक्टर -25 का रहने वाला है.. 28 फरवरी को वह अपने घर पर था.. उसके पास फोन पर एक वॉट्सऐप कॉल आई.. जिसने खुद को केसी यादव, उप-प्रधान मारुति बताया.. कहा कि मारुति कंपनी में लेबर मैन पावर का टैंडर निकला हुआ है.. अगर वह काम का इच्छुक है तो वह अपनी फर्म का नाम बताएं..साथ ही फर्म के जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराने के लिए भेज दे.. धर्मवीर ने बताया कि उसकी पहले भी नरवाल सुपर सिक्योरिटी के नाम से फर्म थी.. उसकी बातों में आकर उसको अपनी फर्म का नाम व जीएसटी नंबर वॉट्सऐप पर भेज दिया.. इसके बाद ठग ने उससे रजिस्ट्रेशन फीस डेढ़ लाख रुपए मांगी..उसकी बातों में आकर उसने डेढ़ लाख रुपए भेज दिए। इसके बाद उसे पता लगा कि वो फ्रॉड है.. पीड़ित व्यक्ति ने मामले की सूचना पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है..
TEAM VOICE OF PANIPAT