October 5, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana News

एंटी नारकोटिक्स टीम ने 263 ग्राम हेरोइन के साथ 2 युवक किये गिरफ्तार, केस दर्ज

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- हरियाणा के फतेहाबाद में एंटी नारकोटिक्स टीम के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। टीम ने गांव बड़ोपल के पास नाकेबंदी के दौरान कार से 263 ग्राम हेरोइन बरामद की है। मौके से पुलिस ने सिरसा और गांव बड़ोपल निवासी युवकों को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि दिल्ली नंबर की कार से हेरोइन की तस्करी की जा रही थी।

जानकारी के मुताबिक एंटी नारकोटिक्स की टीम गांव बड़ोपल में चिंदड रोड पर नाकेबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान गांव चिंदड की तरफ से एक दिल्ली नंबर की कार आती दिखी। कार चालक ने टीम को देखकर गाड़ी को वापस मोड़ने का प्रयास किया तो एंटी नारकोटिक्स की टीम ने गाड़ी को रुकवाया व उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। वहीं मौके पर पहुंचे उच्च अधिकारियों ने गाड़ी सवार दोनों युवकों की तलाशी ली तो कुछ नहीं मिला लेकिन जब कार के डैशबोर्ड की तलाशी ली तो उसमें से 263 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। पकड़े गए युवकों की पहचान सिरसा के शाहपुर बेगू निवासी विशाल उर्फ लाडी और गांव बड़ोपल निवासी सुनील उर्फ शीलू के रूप में हुई है। दोनों आरोपी तस्करों के खिलाफ सदर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA :- बिन बरसात नहर में पड़ी दरार, 2 हजार एकड़ खेत और ट्यूब्वैल डूबें

Voice of Panipat

बिजनेस शुरू करना चाहते है तो, आपकी मदद करेगी सरकार की ये स्कीम

Voice of Panipat

डी0ए0वी0 पुलिस पब्लिक स्कूल की अध्यापकों ने ग्रहण की तकनीकी युक्त शिक्षण संबंधी युक्तियाँ

Voice of Panipat