April 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT:- कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर के बेटे को ED ने किया गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- प्रवर्तन निदेशालय ने घर खरीदारों के पैसों की धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) मामले में आज हरियाणा कि समालखा विधानसभा सिट से कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर के बेटे सिकंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.. ED ने यह गिरफ्तारी उत्तराखंड के हरिव्दार से की है.. ED अधिकारियों के मुताबिक सिकंदर को धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत हिरासत में ले लिया गया है.. विधायक धर्म सिंह छौक्कर(MLA Dharam Singh Chhaukkar), उनके बेटे सिकंदर सिंह और विकास छौक्कर माहिरा रियल एस्टेट समूह के मालिक और प्रवर्तक हैं..

*इस मामले में की कार्यवाई

ED अधिकारियों का कहना है कि विधायक के बेटे ने साई आइना फार्म्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी(Sai Aina Farms Private Limited Company) के जरिए 1,497 लोगों से घर के बदले 360 करोड़ रुपए लिए थे.. इन लोगों को दिल्ली के नजदीक गुरुग्राम के सेक्टर 68 में घर बनाकर देने का भरोसा दिया गया, लेकिन फर्म मकान देने में विफल रही.. साई आइना फार्म्स प्राइवेट लिमिटेड(Sai Aina Farms Private Limited Company) के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी की धाराओं में गुरुग्राम में एफआईआर दर्ज कराई गई थी.. FIR  के आधार पर ED ने पिछले साल जुलाई में विधायक के आवास, साई आइना फार्म्स प्राइवेट लिमिटेड (अब माहिरा इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड), माहिरा ग्रुप की अन्य कंपनियों और कुछ अन्य के ठिकानों पर छापे मारे थे..ED  के मुताबिक घर खरीदार पिछले एक साल से माहिरा ग्रुप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और घरों की जल्द से जल्द घर देने की मांग कर रहे हैं.. इससे पहले विधायक धर्म सिंह छौक्कर ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का सहारा लिया था..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

शराब तैयार करने के आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर लाठी-डंडो से हमला

Voice of Panipat

PANIPAT:- चुनाव के दौरान 10 लाख से ज्यादा पैसे का लेन देन करने वालों पर बैंक रखेगा पैनी नजर- DC

Voice of Panipat

PANIPAT:- घरों से गैस सिलेंडर चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, 9 गैंस सिलेंडर बरामद

Voice of Panipat