39.1 C
Panipat
March 28, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsEducationHaryanaHaryana News

हरियाणा सब इंस्पेक्टर परीक्षा में विवादित प्रश्न पूछने पर पेपर सेंटर को भेजा नोटिस.

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की पुलिस सब इंस्पेक्टर की लिखित परीक्षा में अजीबो गरीब सवाल पूछे गए जिस पर प्रदेश सरकार व आयोग ने कड़ा संज्ञान लिया है। प्रदेश सरकार ने जहां आयोग को भविष्य में गैर जिम्मेदाराना सवाल न पूछे जाने के निर्देश दिए हैं, वहीं आयोग ने पेपर सेट करने वाली कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। कर्मचारी चयन आयोग ने संबंधित पेपर सेटर को ब्लैक लिस्ट करते हुए आगे पेपर सेट न कराने तथा अभी तक का समस्त भुगतान रोकने का भी फैसला लिया है।

कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की खासियत के बारे में सवाल पूछा गया था। इसके साथ ही विकल्प के तौर पर अविवाहित शब्द भी दिया गया। इसके अलावा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी के गांव खदरी को लेकर भी परीक्षा में सवाल पूछा गया था। सवाल यह था कि खदरी शब्द किस जाति, समुदाय, गोत्र या खादर से संबंधित है। इन सवालों को लेकर इंटरनेट मीडिया पर खासी आपत्ति दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद प्रदेश सरकार ने कर्मचारी चयन आयोग से जवाब मांगा था। हरियाणा सरकार आयोग के चेयमैन भोपाल सिंह खदरी के उस जवाब से संतुष्ट नहीं हुई, जिसमें कहा गया था कि किसी भी प्रश्नपत्र को चेयमरैन या आयोग के किसी प्रतिनिधि द्वारा नहीं पढ़ा जाता और न ही यह पता होता है कि परीक्षा में क्या-क्या पूछा जाने वाला है। भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि हालांकि आयोग में किसी भी अभ्यर्थी ने इन सवालों पर लिखित में कोई आपत्ति नहीं जताई है, लेकिन विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों को सरकार और आयोग दोनों ने गंभीरता से लिया है।

हरियाणा सरकार ने सख्त निर्देश दिए हैं कि इस प्रकार की पुनरावृत्ति दोबारा नहीं होनी चाहिए। आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह ने प्रदेश सरकार को भरोसा दिलाया कि भविष्य में ऐसा न हो, इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा। चेयरमैन ने इस बारे में इंटरनेट मीडिया पर गलती भी स्वीकार कर ली है। भोपाल सिंह के अनुसार वह स्वयं इस प्रकार के सवालों से सहमत नहीं हैं। आयोग ने पेपर सेटर को इस प्रकार के प्रश्न पूछने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आयोग और पेपर सेटर के बीच यह अनुबंध था कि वह जाति, बिरादरी या धर्म से संबंधित कोई सवाल नहीं पूछेगा, लेकिन ऐसा कर पेपर सेटर ने अनुबंध का उल्लंघन किया है। भविष्य में इस पेपर सेटर से काम नहीं कराने और भुगतान रोकने का निर्णय लिया जा चुका है।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की पुलिस सब इंस्पेक्टर (महिला-पुरुष) की लिखित परीक्षा में करीब डेढ़ लाख युवा बैठे थे। सभी 568 परीक्षा केंद्रों का एचएसएससी मुख्यालय में लाइव टेलीकास्ट रहा। सब इंस्पेक्टर के कुल 465 पदों के लिए 2 लाख 14 हजार 808 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 400 पुरुष पदों के लिए 1 लाख 58 हजार 207 और महिला के 65 पदों के लिए 56 हजार 601 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। पुरुषों के लिए 10 जिलों पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, पानीपत, गुरुग्राम और फरीदाबाद में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सुबह नौ से 10.30 बजे तक हुई परीक्षा में 1 लाख 7 हजार 580 परीक्षार्थी पहुंचे। दोपहर बाद तीन से 4.30 के सत्र में कुरुक्षेत्र, करनाल, अंबाला, यमुनानगर और पानीपत में 36 हजार 790 महिलाएं परीक्षा देने पहुंची। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में शादी समारोह में चली गो*लियां, डीजे पर नाच रहे हिस्ट्रीशीटर को लगी गो*ली और…

Voice of Panipat

बेवजह घरो से निकलने वालो से सख्ती से निपटा जाए- DC

Voice of Panipat

बिग बॉस फेम एल्विश यादव पर बड़ा आरोप, FIR दर्ज, 5 गिरफ्तार

Voice of Panipat