31.8 C
Panipat
July 27, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking News

PANIPAT में बगैर मास्क घूमते पाए जाने पर 130 के चालान

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- लाकडाउन नियमों की अवेहलना कर बेवजह सड़को पर बगैर मास्क घूमते पाए जाने पर 130 लोगो के चालान किये। साथ ही उन्हे मास्क वितरित कर मास्क ना लगाने के नुकसान बारे भी समझाया गया…एएसपी पूजा वशिष्ट ने बताया कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 31 मई तक लाकडाउन लगाया हुआ है। जिला पानीपत में SP शशांक कुमार सावन के सख्त निर्देशानुसार कोविड-19 व लाकडाउन के नियमो की कड़ाई से पालना करवाने के लिए 24 घंटे जिला पुलिस के जवान विभिन्न स्थानों पर सतर्कता से ड्यूटी करते हुए आमजन से नियमों की पालना करवा रहे है। उन्होने बताया की इसके बावजूद भी कुछ लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और बिना वजह ही घर से बाहर सड़कों पर घूमते रहते हैं। सोमवार को जिला पुलिस ने लाकडाउन नियमों की अवेहलना कर बेवजह सड़को पर बगैर मास्क घूमते पाए जाने पर 115 लोगो के चालान काटेने के साथ ही उन्हे मास्क भी वितरित किये।

एएसपी पूजा वशिष्ट ने बताया कि लाकडाउन कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लगाया गया है यह तभी संभव होगा जब सभी लोग मिलकर प्रयास करेंगे और नियमों का पालन करेंगे। इसलिए घर पर रहे सुरक्षित रहे, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें, बेवजह सड़कों व गलियों में न निकले, अति जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले व मास्क का प्रयोग करें ।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

सेहत ही नहीं स्किन के लिए भी बहुत गुणकारी, जानिए सरसों के बीज के फायदे

Voice of Panipat

हरियाणा सब इंस्पेक्टर परीक्षा में विवादित प्रश्न पूछने पर पेपर सेंटर को भेजा नोटिस.

Voice of Panipat

PANIPAT में BIKE चोर हुआ गिरफ्तार

Voice of Panipat