16 C
Panipat
December 8, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimePanipat Crime

दहेज हत्या मामले मे आरोपित पति गिरफतार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- दहेज हत्या मामले मे आरोपित पति को गिरफतार किया गया..गिरफतार आरोपित शिशपाल निवासी गढ़ सरनाई को आज माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया । थाना सैक्टर-13/17 प्रभारी इंस्पेक्टर सुनीता ने बताया की बीती 28 मई को जिला पुलिस कन्ट्रोल रूम से सूचना मिली थी की गांव गढ़ सरनाई मे प्रवीन पत्नी शीशपाल की फांसी लेने से मोत हो गई है । सूचना के तुरंत बाद वह मौके पर पहुची तो मृतक महिला प्रवीन के पिता रमेश निवासी लघुवास जिला फतेहाबाद ने शिकायत दे बताया की करीब 3 वर्ष पहले उसने अपनी छोटी बेटी प्रवीन की शादी गढ़ सरनाई निवासी शिशपाल पुत्र ज्ञानचंद के साथ की थी । शादी के बाद से ही शीशपाल ने उसकी बेटी प्रवीन के साथ मारपीट करने के साथ ही दहेज के लिए प्रताडित करना शुरू कर दिया था । शीशपाल का पिता ज्ञानचंद व माता शीला भी इसमे शिशपाल का साथ देते थे । शीशपाल बाइक की मांग करता था । 28 मई को उसकी बेटी प्रवीन को पति शीशपाल ने माता पिता के साथ मिलकर फांसी के फंदे पर लटकाने के बाद उसको फोन कर बताया की उसकी बेटी प्रवीन ने फांसी ले ली ।

इंस्पेक्टर सुनीता ने बताया की मृतक प्रवीन के पिता रमेश की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ थाना सेक्टर-13/17 मे भा0 द0 सहिता के अंतर्गत दहेज हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाही अमल मे लाई गई थी । मंगलवार शाम को आरोपित शीशपाल को थाना सेक्टर-13/17 पुलिस ने गांव गढ़ सरनाई से गिरफतार कर आरोपित को आज माननीय न्यायालय मे पेश किया वहा से आरोपित शीशपाल को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया । 
TEAM VOICE OF PANIPAT 

Related posts

हरियाणा में AAP और कांग्रेस मिलकर लड़ेगी चुनाव

Voice of Panipat

PANIPAT में कबाड़ व्यवसायी की बेटी से किया प्रेम-विवाह, तो कर दी हत्या, केस दर्ज

Voice of Panipat

भूलकर भी न करें इन 8 फूड्स को फ्रिज में रखने की कोशिश, स्वाद के साथ ही खत्म हो जाएंगे इनके गुण

Voice of Panipat