17.2 C
Panipat
March 25, 2023
Voice Of Panipat
Big Breaking News Crime Panipat Crime

नोकरी लगवाने के नाम पर लाखो की धोखाधड़ी करने के मामले मे महिला सहित तीन आरोपित गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- नोकरी लगवाने के नाम पर साढ़े 6 लाख रूपये की धोखाधड़ी करने के मामले मे महिला सहित तीन आरोपितों को थाना माडल टाउन पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान तहसील कैंप की तेज कालोनी निवासी विधा रानी, उसका पति लक्षमण दास व बेटे भारत के रूप मे हुई ।

थाना माडल टाउन प्रभारी इंस्पेक्टर योगेश कटारिया ने बताया की 8 अगस्त 2020 को थाना माडल टाउन मे कृष्ण पुत्र जिले सिंह निवासी बाल रागड़ान जिला करनाल ने उसके साथ नोकरी लगवाने के नाम पर हुई धोखाधडी बारे शिकायत देकर बताया था कि उसने हरियाणा स्टाफ सलेक्शन बोर्ड मे लिपिक के पद पर आवेदन किया था । जिसका उसने सितंबर 2019 मे पेपर दिया था । इस दोरान वह विधा रानी पत्नी लक्षमण दास निवासी तेज कालोनी पानीपत के संम्पर्क मे आ गया । विधा रानी ने बोर्ड के चेयरमैन को अपनी रिश्तेदारी बताते हुए उससे कलर्क के पद पर नोकरी लगवाने के लिए साढ़े 6 लाख रूपये मागें । उसने 14 सितंबर 2019 को अपने खाते से विधा रानी के खाते मे डेढ लाख रूपये ट्रांसफर करवाने के साथ ही 2 लाख रूपये नगद दे दिये । इसके बाद 24 अक्तुर को 1 लाख रूपये खाते से ट्रांसफर व ढाई लाख रूपये नगद दिये । उसने यह पैसे अपने रिश्तेदार पवन निवासी संजय कालोनी पानीपत के मकान पर विधा रानी को दिये थे । पैसे लेते समय विधा रानी का पति लक्षमणदास व उसका बेटा भारत भी मौजूद था । इसके बाद उन्होने रोल नंबर की फोटो कॉपी लेते हुए कहा की आपका काम जल्द ही हो जाएगा । कुछ दिनों बाद पेपर का रिजल्ट आया तो उसमे उसका रोल नंबर नही मिला । इसके बाद उसने अपने पैसे वापिस मांगे तो कुछ समय तक बहाने बाजी करते रहे बाद मे झूठे केस मे फसवाने व जांन से मारने की धमकी देने लगे । नोकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए तीनो ने उससे साढे 6 लाख रूपये ढग लिये ।

इंस्पेक्टर योगेश कटारिया ने बताया की कृष्ण कि शिकायत पर तीनो आरोपितो के खिलाफ थाना मॉडल मे भा0द0 सहिता के अंतर्गत धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओ के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाही अमल मे लाई गई थी । 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT में बदमाशों ने व्यक्ति से लूटे 1.17लाख, ऐसे दिया वारदात को अंजाम

Voice of Panipat

शादी के मंडप में दुल्हा हुआ बेहोश, फिर हुआ कुछ ऐसा आप भी हो जाएंगे हैरान

Voice of Panipat

बाइक सवार आढ़ती से दो बदमाशों ने झपटी सोने की चेन, पीछा करने पर हाथ नहीं आए बदमाश.

Voice of Panipat