27.8 C
Panipat
March 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipatPANIPAT NEWS

पुलिस शहीदी व पुलिस झंडा दिवस के तहत मुख्य सिपाही शहीद रणधीर सिंह के परिजनों को किया सम्मानित

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- जिला पुलिस द्वारा गांव मांडी मे अमर शहीद पुलिस जवानों की याद में आज विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गांव के मौजिज व्यक्तियों, युवाओं व बच्चों ने भाग लिया।  भलाई निरीक्षक बलबीर सिंह व मौजूद व्यक्तियों ने शहीद रणधीर सिंह के फोटो पर पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वही कार्यक्रम मे मुख्य रुप से उपस्थित शहीद पुलिस जवान रणधीर के परिजनों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम मे अमर शहीदों की वीर गाथा का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत कर भलाई निरीक्षक बलबीर सिंह ने शहीद रणधीर सिंह के पिता चंद्र सिंह, पुत्र पवन व सुशील कुमार को विशेष रूप से सम्मानित किया तथा कार्यक्रम में उपस्थित होने पर उनका आभार प्रकट किया गया। उन्होंने कहा देश व समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाते हुए शहीद हुए जवानों की शहादत को कभी भुलाया नही जा सकता। शहीदों के कारण ही आज हम सुरक्षित है। शहीद की शहादत तथा उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए तथा उनके बताए रास्ते पर चलने की कोशिश करनी चाहिए। मांडी गांव के लोगों के लिए गर्व की बात है किउनके गांव में रणधीर सिंह जैसे बहादुर जवान पैदा हुए।

गांव मांडी निवासी अमर शहीद मुख्य सिपाही रणधीर सिंह वर्ष 2005 मे जिला सोनीपत के थाना बरौदा मे तैनात थे। 24 अप्रैल 2005 को उनकी ड्यूटी राइडर पर थी । गस्त के दौरान जब वे महम रोड़ पर मौजूद थे तो बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। मुख्य सिपाही रणधीर सिंह व साथी पुलिसकर्मी ने उनको रोकने की कोशिश की लेकिन बदमाशों ने उन पर ताबड़ तोड़ गोलियां चला दी। मुख्य सिपाही रणधीर सिंह व साथी ने बदमाशों का डट कर मुकाबला किया। जिसमें रणधीर सिंह व साथी को कई गोलियां लगी । इस घटना मे बहादुर मुख्य सिपाही रणधीर सिंह वीर गति को प्राप्त हो गये।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT मे कल हुआ था बड़ा हा* दसा, 3 महिला श्रद्धालुओं की हुई थी मौ*त, 1 बच्ची ने भी तोड़ा दम

Voice of Panipat

तीन दिवसीय ऑनलाइन क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का आरंभ एवं विज्ञान विषय की मेज़बानी डी०ए०वी० पुलिस पब्लिक स्कूल द्वारा की गई

Voice of Panipat

सांसद संजय भाटिया ने खुली जीप सेक्टर 11-12 यूटर्न से निकालकर किया उद्घाटन, जाम से मिलेगी राहत

Voice of Panipat