30.9 C
Panipat
June 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsLatest News

5 करोड़ की लागत से लगेंगे LED BULB, मंत्री रणजीत सिंह बोले- गांवों में बिजली की खपत कम होगी

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा सरकार ने गांवों में LED बल्ब लगाने का फैसला लिया है। इस संबंध में हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता बिजली मंत्री रणजीत सिंह और कृषि मंत्री जेपी दलाल ने की। बैठक में LED बल्ब और लाइट्स लगाने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सरकार ने चयनित कंपनी को LED बल्ब खरीदने के आदेश जारी कर दिए हैं। बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने बताया कि गांवों के लिए पांच करोड़ की लागत से सरकार LED बल्ब खरीदेगी। रणजीत सिंह ने कहा कि गांवों में LED बल्ब लगाए जाने थे। कंपनियों के साथ नेगोशिएशन की गई।

नेगोसिएशन के बाद पांच करोड़ रुपये LED बल्ब खरीदने की फाइल पास हो गई। LED बल्ब से गांवों में पावर कंजप्शन कम होगी, क्योंकि पहले गांवों में बड़ी लाइट्स लगी हुई है। गांवों में सड़कों पर लगी पुरानी लाइट की खपत ज्यादा होती थी। वहीं कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि दोनों विभागों की एक संयुक्त मीटिंग थी। पांच करोड़ की लागत से LED बल्ब लगाए जाएंगे। इससे गांवों में बिजली की बचत होगी। यह मंजूरी मिल चुकी है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

इस साल कब रखा जाएगा करवा चौथ का व्रत,जानिए तिथि

Voice of Panipat

HARYANA:- 2 बसों की आमने-सामने टक्कर, 50 से ज्यादा लोग घा*यल

Voice of Panipat

पानीपत: टक्‍कर से कार बनी आग का गोला, 3 दोस्‍त थे कार मे सवार, हुई पहचान

Voice of Panipat