35 C
Panipat
June 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana NewsPanipatPANIPAT NEWS

इन चोरो ने की थी फैक्ट्री में चोरी, 3 आरोपियों से किये 9500 बरामद

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- सीआईए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया कि सीआईए-वन पुलिस टीम को गुप्त सुचना मिली कि संदिग्ध किस्म के तीन युवक किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक मे काबड़ी रोड़ पर घुम रहे है। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दे तीनों आरोपित युवको को काबू कर पुछताछ की तो युवकों ने अपनी पहचान अजय पुत्र रामहेर ,मनीष पुत्र मोहन लाल व विवेक पुत्र पंकज निवासी काबड़ी रोड़ पानीपत के रुप मे बताई। गहनता से पुछताछ करने पर आरोपितों ने बीते बुधवार को गोपाल कालोनी मे  फैक्टरी से लोहे की शैटरिंग की प्लेट चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।

फैक्टरी से शैटरिंग प्लेट चोरी की उक्त वारदात बारे गुरप्रीत निवासी सनोली रोड़ पानीपत की शिकायत पर थाना पुराना औधोगिक मे मुकदमा दर्ज है । इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया पुलिस पुछताछ के दौरान आरोपितों से खुलासा हुआ कि तीनों ने चोरीशुदा प्लेटों को राह चलते कबाड़ी को 15 हजार रुपये मे बेच कर 5500 रुपये खाने-पीने मे खर्च कर दिये। बची 9500 रुपये की नगदी तीनों आरोपितों के कब्जे से बरामद कर गिरफ्तार आरोपितों को आज माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT स्थित कारपेट फैक्ट्री में आग लगने से करीब 30 परिवार हुए बेघर

Voice of Panipat

पानीपत में सेलर ऑफिस में चोरी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

PANIPAT:- जेल वार्डन ने 5 हजार रूपए लेकर पहुंचाया था बंदी के पास सिम कार्ड, आरोपी वार्डन गिरफ्तार*

Voice of Panipat