16.1 C
Panipat
January 22, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeLatest NewsPanipat Crime

4 आरोपितों से चोरी की 2 वारदातों का खुलासा, 15 हजार रुपये बरामद

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपितों को जेल से प्रोडक्सन वारंट पर लेकर की गहनता से पुछताछ । चोरी की दो वारदातों का खुलासा , 15 हजार रुपये बरामद । सीआईए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया पानीपत जेल मे बंद चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित इन्द्रवीर पुत्र नथीराम निवासी मेसी माजरा इटावा यूपी हाल शिव कालोनी करनाल, सुभाष पुत्र अजब सिंह निवासी फुलकनी इटावा यूपी हाल गंगाराम कालोनी पानीपत, पारस पुत्र बलजीत निवासी शिव कालोनी करनाल व मनीष पुत्र सुरेशपाल निवासी गंगा राम कालोनी पानीपत को सीआईए-वन पुलिस टीम ने गुरुवार को जेल से प्रोडक्सन वारंट पर लेकर गहनता से पुछताछ की तो आरोपितों ने 24 सितम्बर की रात गांव डाडोला मे गली मे नालियों पर लगे लोहे के जाल व ट्री गार्ड चोरी करने व गांव दिवाना मे आंगनवाड़ी केन्द्र से सुखा राशन चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा । चोरी की उक्त वारदातों बारे थाना औधोगिक सैक्टर-29 में अलग-अलग दो मुकदमें दर्ज है ।

इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया पुलिस पुछताछ मे आरोपितों से खुलासा हुआ चोरीशुदा लोहे के जाल व ट्री गार्ड कबाड़ी को बेच दिया था । कबाड़ी को गत दिनों सीआईए-वन पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।  चोरीशुदा सामान को बेचकर हासिल की राशि मे से बची 15 हजार रुपये की नगदी बरामद कर चारों आरोपितों को माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

महिला SHO ने 10 लाख लेकर तस्कर को छोड़ा, CCTV फूटेज आई सामने

Voice of Panipat

विवाहिता हो गई लापता, 9 महीने पहले हुई थी शादी

Voice of Panipat

समय से निपटा ले बैंक से जुड़े सारे काम, अगले महीने 15 दिनों तक बैंक रहेंगे बंद

Voice of Panipat