18.5 C
Panipat
December 1, 2023
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimePanipatPanipat CrimePANIPAT NEWS

बदमाशों ने पानीपत आए युवक को बनाया शिकार, चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर लूटे 16 हजार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- पानीपत में बेखोफ बदमाश। बदमाशों का आतंक आये दिन बढ़ता जा रा है। ताजे मामले की बात करें तो यमुनानगर से पानीपत में सामान खरीदने आए एक युवक को दो युवकों ने अपने जाल में फंसा लिया और उसे चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया। 12 घंटे बाद होश आने पर युवक की बाइक, 16 हजार रुपये, एटीएम कार्ड चोरी मिला।

यमुनानगर के घौलरा निवासी जनरैल सिंह ने बताया कि वह भूसा लेकर बेचने का काम करता है। गत 23 अक्तूबर को वह अपनी बाइक सवार से बारदाना खरीदने के लिए आया था। उसके पास छह हजार रुपये थे। उसने गोहाना रोड स्थित एसबीआई के एटीएम से 10 हजार रुपये निकलवाए। इसी बीच दो युवक एटीएम कमरे में आए। दोनों ने आवाज लगाकर उसे बुलाया और बातों में फंसा कर उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाई। फिर वह पीएनबी बैंक के एटीएम पर गया। वहां से राज नगर पहुंचा, जहां युवकों ने उसे चाय पिलाई और वह बेहोश हो गया। 24 अक्तूबर को होश आया तो वह रेलवे लाइन के पास पड़ा मिला। उसकी बाइक, 16 हजार रुपये और एटीएम कार्ड चोरी मिला। फिलहाल मामले की पूरी जांच की जा रही है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

1 दिसंबर से बदल रहे हैं ये नियम, LPG सिलेंडर हो सकता है सस्ता

Voice of Panipat

15 अगस्त पर सुबह 5 बजे चलेगी मेट्रो, 14 अगस्त से बंद रहेगी स्टेशनों पर पार्किंग

Voice of Panipat

सिक्किम में बादल फटने से आई बाढ़, सेना के कैंप उखड़े, 41 गाड़ियां डूबीं

Voice of Panipat