वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- इस महीने 30 जून को रिटायर हो रहे आईएएस अनुराग स्तोगी को राज्य सरकार की सिफारिश पर केद्र सरकार 6 महीने का विस्तार दे सकती है.. रस्तोगी 1990 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं.. हरियाणा सरकार द्वारा रस्तोगी को 2024 नवम्बर की शुरुआत में कुछ दिनों के लिए मुख्य सचिव के पद का कार्यभार दिया था.. जब तत्कालीन मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद (वर्तमान में राज्य मुख्य सूचना आयुक्त) 31 अक्टूबर 2024 को आईएएस से रिटायर हो गए थे…

उनकी जगह 1989 बैच के आईएएस विवेक जोशी ने मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण नहीं किया था… फरवरी में जोशी के भारतीय निर्वाचन आयोग में चुनाव आयुक्त नियुक्त होने के बाद रस्तोगी को 19 फरवरी 2025 को नियमित तौर पर हरियाणा का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था… हालांकि मुख्य सचिव बनने के बावजूद रस्तोगी के पास आज भी वित्त विभाग के प्रशासनिक सचिव का अतिरिक्त कार्यभार है…
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट एवं प्रशासनिक मामलों के जानकार हेमंत कुमार ने बताया कि इसी माह 20 जून को मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी 60 वर्ष की आयु पूरी कर लेंगे.. चूंकि उनकी जन्म तिथि 21 जून 1965 हैं… आईएएस कैडर के लिए निर्धारित मुख्य सचिव के पद पर तैनात हैं… अखिल भारतीय सेवाएं (मृत्यु एवं सेवानिवृति लाभ) नियमावली, 1958 के नियम 16 (1 ) के अनुसार आईएएस-IPS-आईएफएस ऑफिसर जिस महीने 60 वर्ष की आयु पूर्ण करता है, उसी माह की अंतिम तारिख की बाद दोपहर से वह सेवानिवृत्त होता है… इसलिए मुख्य सचिव रस्तोगी की आईएएस से सेवानिवृत्ति इसी महीने 30 जून 2025 को निर्धारित है…
TEAM VOICE OF PANIPAT