27.2 C
Panipat
September 8, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipat

आतंकवाद विरोधी दिवस पर ASP ने जवानो को दिलाई शपथ

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- SP शशांक कुमार सावन के आदेशानुसार कोविड-19 व सोशल डिस्टेंसिंग नियमो की पालना करते हुए शुक्रवार को लघु सचिवालय के तृतीय तल पर स्थित पुलिस विभाग के सभागार मे एएसपी पूजा वशिष्ट ने आतंकवादी विरोधी दिवस पर पुलिस जवानो को शपथ दिलाई.. इस दौरान एएसपी पूजा वशिष्ट ने पुलिस कर्मीयो को आतंकवाद से लडने व इसके खात्मे के लिए हर संभव प्रयास करने व मानव जाति के सभी वर्गो के बीच शांति समाजिक सद्भाव तथा सुझ-बुझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यो को खतरा पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियो से लडने की शपथ दिलाई और कहा आतंकवाद को किसी भी रुप मे व किसी भी परिस्थितियो मे स्वीकार नहीं किया जाएगा । उन्होने पुलिस कर्मियो से आतंक एवं हिंसा के विरुध जागरुकता फैलाने और सामज के लोगो को आतंक और हिंसा से दूर करने मे अपना योगदान देने की अपील की ।

इस दौरान सभी पुलिस कर्मचारियो व अधिकारियो ने आश्वासन दिया कि वे अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा मे दृढ विश्वास ऱखते हुए आतंकवाद व हिंसा का डट कर विरोध करेगी ।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

नशा करने पर पत्नी ने लगाई रोक, तो पति ने किया ये काम

Voice of Panipat

निरंकारी समागम का आयोजन होगा 28 से 30 अक्टूबर को भौड़वाल माजरी में

Voice of Panipat

डिप्टी सीएम ने अगले 48 घंटे लोगों से घरों में रहने की अपील की, बढ़ता तूफान

Voice of Panipat