वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- अवैध देशी पिस्तौल बेचने वाले दूसरे आरोपित को युपी के जिला शामली के गाँव मन्डावर से गिरफ्तार कर लाई सीआईए-थ्री पुलिस टीम। पकडे गए आरोपित की पहचान कामिल पुत्र अशरफ निवासी मन्डावर शामली युपी के रुप मे हुई। आरोपित को आज माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया ।
सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया कि बिती 27 फरवरी को थाना सदर मे सतीश निवासी निम्बरी ने शिकायत दे बताया था कि 26 फरवरी को साय करीब साढ़े 9 बजे वह चाचा के लड़के प्रवीन के साथ घर जा रहा था तो रास्ते मे गली मे प्रशांत पुत्र सुखबीर व हिमांशु निवासी निम्बरी व इनके अन्य परिजनो ने जान से मारने की नियत से उस पर पिस्तोल से फायर कर दिया और आरोपित मौके से फरार हो गए । सतीश की शिकायत पर आरोपितो के खिलाफ थाना सदर मे भा0द0 सहिता के अंतर्गत जानलेवा हमला व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल मे लाई गई थी । इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया कि वारदात के संबंध मे आरोपित प्रशांत पुत्र सुखबीर व हिमांशु पुत्र कांति निवासी निम्बरी को सीआईए-थ्री पुलिस ने मार्च माह मे गिरफ्तार कर गहनता से पुछताछ की तो आरोपितो ने बताया कि वह वारदात मे प्रयुक्त अवैध देशी पिस्तोल को युपी के जिला शामली के गाँव खुरगान निवासी इरफान पुत्र लीमुदिन से खरीद कर लाया था । आरोपित प्रशांत व हिमांशु के कब्जे से वारदात मे प्रयुक्त बाईक व अवैध देशी पिस्तोल बरामद कर दोनो आरोपितो को जेल भेजा गया । बिती 7 मई को सीआईए-थ्री पुलिस टीम ने आरोपित स्पलायर इरफान को उसके गाँव खुरगान जिला शामली युपी से गिरफ्तार कर गहनता से पुछताछ की तो आरोपित ने उक्त अवैध देशी पिस्तोल को कामिल पुत्र अशरफ निवासी मन्डावर जिला शामली युपी से खरीदने बारे स्वीकारा था । आरोपित इरफान को न्यायिक हिरासत जेल भेजने के पश्चात सीआईए-थ्री पुलिस टीम ने 20 मई वीरवार को आरोपित कामिल पुत्र अशरफ निवासी मन्डावर शामली युपी को उसके गाँव से गिरफ्तार कर पानीपत लाई । आरोपित कामिल को आज माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया ।
TEAM VOICE OF PANIPAT