27.2 C
Panipat
September 8, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimePanipatPanipat Crime

नशीला पदार्थ सुंघाकर ऑटो चालक महिला को ले गया हरिद्वार, देखिए पूरा मामला.

वॉयस ऑफ पानीपत(कुलवन्त सिंह)- भाई को राखी बांधने के बाद पानीपत के विकास नगर में अपने ससुराल लौट रही महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर चालक हरिद्वार ले गया। होश आने पर महिला ऑटो चालक के चंगुल से छूटकर हरिद्वार में ही अपने रिश्तेदार के घर पहुंची और वहां से परिजनों को अपने अपहरण की सूचना दी। बुधवार को परिजन महिला को घर ले आए। हालांकि इससे पहले ही परिजनों ने सिटी थाने में महिला की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। वहीं आरोपी ऑटो चालक का कोई पता नहीं लगा है।

भूल भुलैया चौक निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उनकी शादीशुदा 26 वर्षीय बेटी रक्षाबंधन पर घर आई थी। 24 अगस्त की सुबह 10:30 बजे उसने बहन को बस स्टैंड से विकास नगर के लिए एक ऑटो में बैठाया। लेकिन शाम तक भी महिला घर नहीं पहुंची तो पति ने फोन करके जानकारी ली, तब पता चला कि वो लापता हो गई है। इसके बाद मायके और ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला की तलाश शुरू की। महिला का फोन भी बंद आता रहा। 25 अगस्त को परिजनों ने सिटी थाने में महिला की गुमशुदगी दर्ज कराई। शाम को महिला का फोन आया और बताया कि वह हरिद्वार में अपने रिश्तेदार के घर है। वहीं महिला के पिता ने बताया कि जिस ऑटो में बेटी को बैठाया था, तब ऑटो खाली था। बहन को छोड़कर भाई वापस घर आ गया। आरोप है कि रास्ते में ऑटो चालक ने महिला को नशीला पदार्थ सुंघा दिया, जिससे वह बेहोश हो गई और चालक ऑटो को हरिद्वार ले गया। होश में आने के बाद महिला किसी तरह हरिद्वार में रिश्तेदार के घर पहुंची और उन्हें सूचना दी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

ट्रेन से सफर करने से पहले देखें ये लिस्ट, कोहरे के चलते इन ट्रेनों को किया रद्द

Voice of Panipat

ओलिंपियन साक्षी मलिक ने छोड़ी कुश्ती, भावुक होकर कहा- हम लड़ाई नही जीत पाएं

Voice of Panipat

263 ग्राम हेरोइन खरीद इस जगह करने जा रहे थे सप्लाई, पुलिस के हाथ लगे 2 तस्कर

Voice of Panipat