21.9 C
Panipat
October 4, 2023
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana News

PANIPAT:- जेल वार्डन ने 5 हजार रूपए लेकर पहुंचाया था बंदी के पास सिम कार्ड, आरोपी वार्डन गिरफ्तार*

वायस ऑफ पानीपत :- पानीपत, जेल में बंदी के पास सिम कार्ड पहुंचाने के आरोपी जेल वार्डन सरजीत पुत्र हनुमान निवासी सदलपुर हिसार को सीआईए थ्री पुलिस ने गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने जेल में बंदी के पास सिम कार्ड पहुंचाने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि सितम्बर 2022 में पानीपत जिला जेल की उप अधीक्षक गीता रानी ने जेल में चैकिंग के दौरान जमीन में सिम सहित एक मोबाइल फोन दबा मिलने पर थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में शिकायत देकर मुकदमा दर्ज करवाया था। उन्होंने शिकायत में बताया था कि 29 सितम्बर को दोपहर 1 बजे दीपक हुड्डा उप अधीक्षक जेल के नेत्रत्व में जेल गार्द द्वारा सुरक्षा वार्ड नंबर 2 की तलाशी करवाई गई। तलाशी के दौरान चक्कियों के सामने बाहरी एरिया में जमीन में एक काले रंग का सैमसंग मोबाइल फोन सिम सहित दबा मिला। फोन पर आईएमईआई नंबर अंकित नही है। जेल उप अधीक्षक की शिकायत पर कारागार अधिनियम 42ए के तहत थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम द्वारा कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई थी।

इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि सीआईए थ्री टीम ने साइबर सैल के माध्यम से जानकारी जुटाई तो सिम कार्ड गांव कवि निवासी भगतसिंह पुत्र बलराज के नाम रजिस्टर्ड मिला था। पुलिस टीम ने आरोपी भगतसिंह को गत अप्रैल में गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने अपने गांव दिवाना निवासी बंटी उर्फ रवि के साथ मिलकर जेल में सिम पहुंचाने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। पूछताछ में आरोपी भगतसिंह ने बताया था कि वह थाना मतलौडा में दर्ज हत्या के एक मामले में पानीपत जेल में बंद था। इसी दौरान स्नेचिंग के मामले में जेल में बंद गांव दिवाना निवासी भोला पुत्र माईराम के साथ उसकी जेल में दोस्ती हो गई थी। जुलाई 2022 में वह जेल से बेल पर बाहर आ गया था। भोला ने उसको जेल में एक सिम पहुंचाने के लिए सिम कार्ड चाचा के लड़के बंटी उर्फ रवि को देने के लिए कहा था। उसने अपनी आईडी पर सिम कार्ड लेकर भोला के चचेरे भाई बंटी को दे दिया था।

इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी बंटी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने बताया कि भाई भोला के कहे अनुसार 5 हजार रूपए व भगतसिंह से लिया सिमकार्ड वह जेल के बाहर मिले एक युवक को देकर आया था। युवक ने सिम कार्ड जेल के अंदर भोला के पास पहुंचाया था। गत दिनों आरोपी भोला को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की तो उसने जेल वार्डन सरजीत को 5 हजार रूपए का लालच देकर बाहर से सिम कार्ड जेल के अंदर मंगवाने बारे स्वीकारा था।

इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि पुलिस टीम ने सोमवार को आरोपी जेल वार्डन सरजीत को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने 5 हजार रूपए लेकर भोला के पास उक्त सिमकार्ड पहुंचाने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह घड़ी में सिम कार्ड को छुपाकर अंदर ले गया था। आरोपी ने इसके बदले लिए 5 हजार रूपए खाने पीने में खर्च कर दिए। आरोपी सरजीत की दो दिन की पुलिस रिमांड अवधी पूरी होने पर पुलिस टीम ने बुधवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

स्कूल बस की टक्कर लगने से महिला की हुई मौत, केस दर्ज

Voice of Panipat

रोडवेज विभाग ने बंद पड़ी बसें ठीक करवाकर की इन रूटों पर की शुरू, मिलेगी राहत

Voice of Panipat

NGT के दायरे में अब हरियाणा के होटल और रेस्‍टोरेंट, ये नियम लागू, गाइडलाइन भी जारी

Voice of Panipat