25.8 C
Panipat
April 18, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT:- शराब तस्करों पर जिला पुलिस का अभियान लगातार जारी, अवैध शराब बेचते 7 युवक गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- एसपी अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल अभियान चलाया हुआ है। अभियान के दौरान जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने सोमवार को अलग- अलग स्थान पर दबिश देकर अवैध रूप से शराब बेच रहे 7 युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 204 बोतल अवैध देसी शराब व 4 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

एएसपी मयंक मिश्रा ने बताया कि थाना चांदनी बाग पुलिस की टीम अभियान के तहत सोमवार साय गश्त के दौरान सेक्टर 25 पार्ट टू में बाईपास पर मौजूद थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि कृष्णा गार्डन कॉलोनी में एक युवक दुकान में अवैध रूप से शराब बेच रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौक पर दबिश दी तो आरोपी पुलिस को देखकर प्लास्टिक कट्टा उठाकर भागने लगा। पुलिस टीम ने आरोपी मिंटू पुत्र पवन निवासी बुच्चा खेड़ी शामली यूपी को मौके पर ही काबू कर उसके कब्जे से 36 बोतल 48 अध्धे देसी शराब बरामद हुई। इसी प्रकार थाना चांदनी बाग की दूसरी टीम ने कृष्णा गार्डन कॉलोनी में ही अवैध शराब बेच रहे आरोपी नरदेव पुत्र पातिराम निवासी कसौरा हरदोई यूपी को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 24 अध्धे व 150 पव्वे अवैध देसी शराब बरामद हुई। इसी प्रकार थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस टीम ने विकाश नगर गली नंबर चार में अवैध शराब बेच रहे जितेंद्र पुत्र राम प्रकाश निवासी हरबंसापुर हरदोई यूपी हाल किरायेदार विकाश नगर को 48 पव्वे व 11 बोतल अवैध देसी शराब सहित गिरफ्तार किया। वही थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस की एक दूसरी टीम ने गांव सिवाह में जोहड़ के पास गांव सिवाह निवासी दिलवार पुत्र मीर सिंह को 1 बोतल 4 अध्धे 6 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब मार्का रायल स्टेग व 71 पव्वे व 9 बोतल अवैध देसी शराब मार्का रसीला संतरा सहित गिरफ्तार किया।

इसी प्रकार थाना किला पुलिस की टीम ने कुटानी रोड गुलाब होटल के साथ वाली गली में मित्रपाल पुत्र रामदयाल निवासी पहलवान चौक को 24 अध्धे अवैध देसी शराब मार्का रसीला संतरा सहित गिरफ्तार किया। वही थाना पुराना औद्योगिक पुलिस ने हरि नगर में शिवानंद पुत्र राजकरण निवासी मिठेनपुर सुलतानपुर यूपी हाल किरायेदार हरिनगर को 12 बोतल अवैध देसी शराब रसीला संतरा सहित गिरफ्तार किया। इसी प्रकार थाना मतलौडा पुलिस ने मतलौडा बस स्टेंड के पास गांव नारा निवासी सुमेर पुत्र बलवान को 22 बोतल व 1 अध्धा अवैध देसी शराब सहित गिरफ्तार किया। एएसपी मयंक मिश्रा ने बताया कि पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपियों से बरामद अवैध शराब को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना में एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमें दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई। एएसपी मयंक मिश्रा ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। अवैध शराब व मादक पदार्थ की तस्करी, जूआ सट्टा खाइवाली सहित अन्य गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों पर जिला पुलिस की विभिन्न टीमें विशेष नजर बनाए हुए है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि ऐसी गैर कानूनी गतिविधियों करने वाले आरोपियों की सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी और असामाजिक तत्वों पर तुरंत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में हुआ दर्दनाक हादसा, शवों को इकट्ठा करना हुआ मुश्किल, देखिए तस्वीरे

Voice of Panipat

पहली तस्वीर 1 फरवरी को भेजेगा Aditya-L1

Voice of Panipat

HSGMC चुनाव प्रक्रिया शुरू, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat