March 21, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

व्यापारी राजकुमार की हत्या की वारदात का पर्दाफाश, तीनो आरोपी 18 से 19 साल के

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- व्यापारी राजकुमार की हत्या की वारदात का पर्दाफास करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को किया काबू। पकड़े गए आरोपियों की पहचान प्रशांत निवासी पंचवटी कॉलोनी, वंश उर्फ विशु निवासी मातापूली रोड व अंशुल निवासी शास्त्री कॉलोनी भापरा रोड समालखा के रूप में हुई। वारदात में शामिल इनका एक साथी दीपक उर्फ कुकु पुत्र सुलतान निवासी आट्टा समालखा अभी फरार चल रहा है। आरोपी की सूचना देने पर 1लाख रूपए का इनाम घोषित है। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने लघु सचिवालय के तृतीय तल पर स्थित पुलिस विभाग के सभागार में आज प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया की गत 4 जनवरी को समालखा में माता पुली रोड पर व्यापारी राजकुमार की लूट के बाद हुई हत्या की वारदात को सफलता पूर्वक सूलझाते हुए सीआईए-वन पुलिस की टीम ने तीन आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान प्रशांत पुत्र सुभाष निवासी पंचवटी कॉलोनी, वंश उर्फ विशु पुत्र सुनील कुमार निवासी मातापूली रोड व अंशुल पुत्र बलबीर निवासी शास्त्री कॉलोनी भापरा रोड समालखा के रूप में हुई है। आरोपियों को पकड़ने के लिए सीआईए-वन पुलिस की टीम वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद फुटेज को खंगालते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए पर्यासरत थी। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देते हुए तीनों आरोपियों को बुधवार सायं गांव पावटी के पास खदानों से काबू किया।  

आरोपियों से की गई प्रारंम्भिक पुलिस पुछताछ में सामने आया की आरोपी वंश का राजकुमार के घर आना जाना था। वंश को पता था की राजकुमार साय के समय मार्केट से पेमेंट इक्कठी कर घर लेकर आता है। आरोपियों ने दोस्त दीपक उर्फ कुकु पुत्र सुलतान निवासी आट्टा समालखा को इसके बारे में जानकारी देकर लूट की योजना बना 4 जनवरी मंगलवार की साय वारदात को अंजाम दिया। आरोपी वंश व अंशुल ने मिलकर वारदात से पहले आस पास के क्षेत्र की रेकी की। इसी दौरान अंशुल ने फोन कर दीपक को राजकुमार के बाजार से पैदल निकलने बारे जानकारी दी। आरोपी प्रशांत, दीपक को अपनी बाइक पर बैठाकर लाया और माता पुलियां के पास दीपक को बाइक से उतार दिया। दीपक पैदल व प्रशांत बाइक पर कुछ दूर राजकुमार के पीछे-पीछे चले। दीपक राजकुमार से पैसों से भरा बैग छीनने लगा तो राजकुमार ने इसका विरोध किया तो दीपक ने राजकुमार को पिस्तौल से गोली मार दी और पैसों से भरा बैग छीनकर प्रशांत के साथ बाइक पर बैठ फरार हो गया। आरोपी दीपक उर्फ कुकु का पहले भी अपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपी दीपक पर वर्ष 2021 अक्तुबर में सोनीपत के गोहाना के थाना सदर में डबल मर्डर की एक वारदात का मुकदमा दर्ज है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर सोनीपत के गांव भैसवाल निवासी रणबीर व राजेश की हत्या कर दी थी। उक्त वारदात में इनका एक साथी नवीन उर्फ छोटा पुत्र प्रताप निवासी भैसवाल को थाना सदर गोहाना पुलिस द्वारा गिरफतार किया जा चुका है। आरोपी दीपक उस मुकदमें मे भी फरार चल रहा है।

गहनता से पुछताछ करने व वारदात में प्रयोग बाइक व फरार आरोपी दीपक के ठिकानों का पता लगा काबू करने के लिए गिरफतार तीनो आरोपियों को आज माननीय न्यायालय में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।प्रेसवार्ता के दौरान उप-पुलिस अधीक्षक समालखा श्री प्रदीप कुमार व सीआईए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिंह भी मौजूद रहे। 

वारदात का विवरण :-
थाना समालखा में चिराग पुत्र राजकुमार निवासी माता पुली रोड़ समालखा ने मंगलवार 4 जनवरी को शिकायत देकर बताया की उसके पिता राजकुमार का समालखा में घी, तेल का थोक का कारोबार है। रोजाना की तरह मार्केट से पेमेंट इक्कठी कर उसके पिता मंगलवार साय घर लोट रहे थे। घर के नजदीक पहुंचने पर अज्ञात व्यक्तियों ने पिस्तौल से गौली मार पैसो से भरा बैग व मोबाइल छिनकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर वह तुरंत मौके पर पहुंचे और खुन से लथपत पिता को हस्पताल लेकर गए तो डॉक्टरों ने उसके पिता को मृत घोषित कर दिया। चिराग की शिकायत पर  थाना समालखा में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या कि विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपितयों की तलाश शुरू कर दी गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन जी ने वारदात की साय ही मौका-मुआयना कर आरोपियों को जल्द से जल्द काबु करने के लिए सीसीटीवी फुटेज जारी कर आरोपियों पर 1लाख का इनाम घोषित किया था।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- शौक पूरा करने के लिए चुराई एक्टिवा, अब गिरफ्तार

Voice of Panipat

शादी के 17 साल बाद दूसरी महिला को लाया पति, पहली पर नौकरानी बनने का दबाव, मामला दर्ज

Voice of Panipat

Whatsaap के नए फीचर के जरिए बिना नाम के भी ग्रुप क्रिएट कर सकेंगे यूजर्स

Voice of Panipat