29.4 C
Panipat
September 26, 2023
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipat Crime

प्रेम हस्पताल से रिफिलिंग पाईप चोरी करने वाली 4 महिलाए गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह) :-  प्रेम हस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट से रिफिलिंग पाईप चोरी करने की वारदात को अंजाम देने वाली 4 महिलाए को सीआईए-टू पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर काबू किया। पकडी गई आरोपित महिलाओ की पहचान किरण पत्नी अजय, कंपला पत्नी साजन,  बीबी पत्नी फौजी व रिटा पत्नी प्रवीण निवासी इंद्रा कालोनी पानीपत के रुप मे हुई।

आरोपित महिलाओ के कब्जे से चोरी की गई रिफिलिंग पाईप बरामद कर चारो आरोपित महिलाओ को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया…वही सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर विरेंद्र सिंह ने बाताया कि बिते रविवार को थाना शहर मे महेन्द्र पुत्र बालकिशन निवासी नारनौल ने शिकायत दे बाताया था कि वह प्रेम अस्पताल पानीपत मे बायो मेडिकल इन्जीनियर की पोस्ट पर तैनात है और आक्सीजन प्लांट उसकी देख रेख मे रहता है। उसने रविवार सुबह आक्सीजन पलांट मे जाकर देखा तो आक्सीजन प्लांट कि पाईप जो छोटे कंटेनर को भरने के लिए रखी हुई थी वह नहीं मिली। जिसको उन्होने प्लांट मे लगे सीसीटीवी कैमरा को चैक किया तो शनिवार शाम को अज्ञात महिलाए पाईप को प्लांट से चोरी करके ले जाती हुई दिखाई दे रही है। जो महेंद्र की शिकायत पर थाना शहर मे भा0द0 सहिता के अंतर्गत चोरी की विभिन्न धाराओ के तहत मुकदमा दर्ज कर तलाश आरंभ कर दी गई ।

इंस्पेक्टर विरेंद्र सिंह ने बताया कि सीआईए-टू पुलिस टीम ने सोमवार को गुप्त सुचना के आधार पर आरोपित चार महिलाओ को सब्जी मण्डी कच्चा कैंप के पास से गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की । पकडी गई आरोपित महिलाओ की पहचान किरण पत्नी अजय, कंपला पत्नी साजन,  बीबी पत्नी फौजी व रिटा पत्नी प्रवीण निवासी इंद्रा कालोनी पानीपत के रुप मे हुई । आरोपित महिलाओ के कब्जे से चोरी की गई रिफिलिंग पाईप बरामद कर चारो आरोपित महिलाओ को माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया ।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अब जनरल डिब्बें में सफर करने वाले यात्रियों को मिलेगा सस्ता खाना

Voice of Panipat

हिसार में बढ़ रही दूषित पेयजल की समस्या, लोग हो रहे बीमार

Voice of Panipat

DAV पुलिस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए लगवाई वैक्सीन

Voice of Panipat