27.4 C
Panipat
October 30, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana CrimeLatest News

20 रुपय के लिए बेटा बना मां का दुश्मन  

वॉयस ऑफ पानीपत (रिद्धी)-हरियाणा के गुरूग्राम से एक दिल दहला देने वाली खबर सामनें आ रही है , जिसमें नशे की लत के कारण एक बेटे ने अपने ही परिवार को बर्बाद कर दिया… नशे के आदि युवक ने अपनी ही मां की हत्या कर दी..ये घटना नूंह के जयसिंहपुर गांव की है जिसमें केवल 20 रूपय के लिए नशेड़ी युवक ने कुल्हाड़ी से अपनी ही बुजुर्ग मां पर हमला कर दिया , हमला इतना प्रभावी था की बुजुर्ग मां की मौके पर ही मौत हो गइ। हैरानी की बात ये है की वो पुरी रात अपनी मां की लाश के पास घर में सोता रहा।

पुलिस के अनुसार शनिवार रात को जब जमशेद ने अपनी मां से 20 रुपय की मांग की थी और रजिया ने उसे पैसे देने से मना किया तो उसने घटना को अंजाम दे दिया। 4 महीने पहले ही पिता की मौत हुई थी तो ऐसे में बेटे की नशे की लत के कारण उसे जीवन यापन करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था। जब रविवार सुबह पुलिस को घटना का पता चला तो उन्होने शव को कबजे में ले लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।  

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

मां ने दूसरे युवक संग रचाई शादी, तो अंजाम भुगतना पड़ा बेटी को, पढिए क्या है पूरा मामला

Voice of Panipat

HARYANA-में CRPF जवान की ह#त्या,छुट्टीयों में घर आया था

Voice of Panipat

HARYANA की बेटी शिफा बनेगी साइंटिस्ट, IISER और NISER की परीक्षा पास की

Voice of Panipat