17.5 C
Panipat
December 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

कहीं WhatsApp पर लीक न हो जाएं आपकी पर्सनल chats, तुरंत करें ये Setting

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म whatsApp की दीवानगी भारत में भी अच्छी खासी है.. यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए whatsAap  की तरफ से कई ऐसे फीचर पेस किए जाते है.. जिनके बारे में ज्यादा लोगों को नहीं पता होता है.. जैसे whatsApp पर बिना आर्काइव किए चैट कैसे hide करते है, ये बहुत लोगों को नहीं पता होगा.. यहां यही बता रहे है कि कैसे आप अपनी पर्सनल चेट को बिना hide किए छिपा सकते है.. ऐसा करने से बिना परमिशन कोई भी चैट्स ओपन नहीं कर पाएगा..

 *बड़ा काम का है फीचर*

whatsAap का ये फीचर उन लोगों के लिए एक दम बढ़िया है.. जिन्हें किसी एक इंडिविजुअल चैट को हाइड करना होता है.. इस फीचर के जरिये ऐसा करना बहुत आसान है.. यहां किसी भी पर्सनल चैट को लोगों को छिपाया जा सकता है.. बस इसके लिए कुछ आसान से स्टेप फॉलो करने होते हैं..

*FOLLOW करने है ये स्टेप*

  • सबसे पहले whatsAap को Open करें
  • अब उस चेट को स्लेक्ट करें, जिसे hide करना चाहते है..
  • प्रोफाइल आइकन पर टैप करें
  • स्क्रॉल करके नीचे आ जाए और चैट लॉक टॉगल को ऑन कर दें..
  • इसके बाद कंटिन्यू कर दें.. बस काम हो गया..

एक बार टैप लॉक करने के बाद दोबारा उन्हें खोलने के लिए बायोमेट्रिक्स, फेस या फिंगरप्रिंट की जरूरत होगी। ध्यान रखें कि चैट लॉक करने के बाद नोटिफिकेशन बार में कुछ इस तरह दिखाई देता है..जैसे- WhatsApp: 1 न्यू मैसेज। अगर आप इन चैट को सार्वजनिक करना चाहते हैं, तो लॉक्ड चैट फोल्डर में जाएं.. वह चैट चुनें जिसे आप अनब्लॉक करना चाहते हैं.. तीन डॉट आइकन पर टैप करें फिर unblock Chat पर टैप करें..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

नशा करने पर पत्नी ने लगाई रोक, तो पति ने किया ये काम

Voice of Panipat

पुलिस ने बाइक सवार नशा तस्कर को 200 ग्राम चरस सहित किया काबू

Voice of Panipat

हिमाचल में भारी बर्फबारी, 600 सड़कें बंद बिजली पानी की सप्लाई बाधित

Voice of Panipat