26 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

HARYANA:- 3 बेटियों के सिर से उठा मां का साया, मामला जान कर हैरान हो जाएंगे आप

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के जींद के जुलाना क्षेत्र के गांव लिजवाना खुर्द में एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थियों में आकर सुसाइड कर ली.. आरोप है उसे गांव की तीन आरोपी परेशान कर रहे थे.. इसलिए महिला ने जहरीला पदार्थ निगल कर सुसाइड कर लिया.. जुलाना थाना पुलिस ने तीनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में मामला दर्ज किया है.. अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है..

जुलाना थाना पुलिस को दी शिकायत में भाई ने बताया कि उसकी बहन राजवंती की शादी 20 साल पहले जुलाना के लिजवाना खुर्द निवासी रामनिवास के साथ हुई थी.. करीब साढ़े तीन साल पहले उसके जीजा की मौत हो गई थी.. उसकी बहन को 3 लड़कियां हैं.. 7 अगस्त को उसके पास उसकी बहन राजवंती का फोन आया.. उसने बताया कि गांव का ही रवि उसके रुपए नहीं दे रहा है… रवि ने उसके साथ मारपीट भी की है.. इसके बाद मां व चाचा आजाद सिंह के साथ राजवंती से मिलने के लिए लिजवाना आए..  घर पर उसकी भांजी राजवंती की बेटी मौजूद थी.. उसने बताया कि रवि उसकी मां को कई दिन से परेशान कर रहा है.. यही नहीं रवि के भाई शिवकुमार व सन्नीराज भी उसे ताने मारकर आते-जाते समय परेशान कर रहे थे.. शिव कुमार की पत्नी सुषमा, रवि की पत्नी खुशबू ने भी उसकी मां के साथ मारपीट की..  इनसे तंग आकर उसकी मां राजवंती ने रात 11 बजे जहरीला पदार्थ निगल लिया.. रात को ही परिजन राजवंती को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई लेकर गए.. जहां इलाज के दौरान राजवंती की मौत हो गई.. रोहताश की शिकायत पर जुलाना थाना पुलिस ने रवि, शिवकुमार, सन्नीराज के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत BJP जिलाध्यक्ष पद के नाम की घोषणा आज

Voice of Panipat

मुख्यमंत्री नायब सैनी आज पानीपत में

Voice of Panipat

HARYANA:- 10वीं और 12वीं छात्रों को झटका, इस तारीख तक जमा कराने होगे टैबलेट

Voice of Panipat