22.6 C
Panipat
October 30, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA:- आ गया CET का रिवाइज्ड रिजल्ट, Court के फैसले के बाद 5 नंबर हटाकर किया जारी

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा सरकार ने Supreme Court  के फैसले को स्वीकार कर लिया है… सामाजिक- आर्थिक आधार पर 5 नंबर बोनस अंक  वाली याचिका Supreme Court खारिज के बाद कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के ग्रुप-C का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी किया गया है.. यह रिजल्ट बिना बोनस अंकों के जारी हुआ है.. हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने रात इससे लेकर नोटिस जारी किया.. CET एग्जाम 5-6 नंबर 2022 को लिया गया था.. इसके बाद सरकार 23 हजार पदों पर नियुक्तियां कर चुकी है.. Supreme Court में रजिस्टर एएस ओका और जस्टिस राजेश बिंदल की अवकाशकालीन पीठ ने बीते सोमवार को सुनवाई के दौरान कहा था कि ‘यह नीति जनता को आकर्षित करने के लिए लोकलुभावन उपाय है.. यह योग्यता को प्राथमिकता देने के सिद्धांत से भटकी हुई है..

अटॉर्नी जनरल ने कहा- जिन्होंने परीक्षा दी उनकी क्या गलती?

अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमानी ने कोर्ट से कहा कि ग्रुप-D के पदों पर काम करने वाले कर्मचारी स्थानीय स्तर के हैं.. यह लाभ ऐसे लोगों को दिए जाते हैं, जिनके परिवार के पास आय का कोई स्रोत नहीं है.. क्या ऐसे लोगों को सरकारी नौकरी में अवसर नहीं दिया जाना चाहिए? हाईकोर्ट द्वारा लिखित परीक्षा दोबारा कराने का आदेश दिया जाना सामाजिक-आर्थिक मानदंडों के खिलाफ है.. इन पर दोबारा से विचार करने की जरूरत है.. जिन्होंने परीक्षा दी है, इसमें उनकी क्या गलती है?.

*COURT ने कहा- नई मेरिट लिस्ट वालों को मिलेगा मौका*

कार्ट ने राज्य कर्मचारी चयन आयोग की याचिका खारिज करते हुए फैसलों में कहा जिन अभ्यर्थियों को पहले के परिणाम के आधार पर विभिन्न पदों पर नियुक्त किया गया है, अगर वे CET की नई मेरिट सूची में आते हैं तो नई चयन प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति होगी। जब तक नए चयन की तैयारी नहीं हो जाती, तब तक वे पदों पर बने रहेंगे। वे नई चयन प्रक्रिया में चयनित नहीं होते तो पद छोड़ना होगा और नियुक्ति समाप्त मानी जाएगी। उन्हें अन्य कोई विशेष अधिकार नहीं होगा और वे उस अवधि के वेतन के अतिरिक्त किसी अन्य लाभ के हकदार नहीं होंगे।’

*सीएम सैनी कह- चुके किसी की नौकरी नहीं जाएंगी*

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी कह चुके हैं कि जिनकी नियुक्ति हुई हैं, उनकी नौकरी नहीं जाएगी। सरकार के पास 2 विकल्प हैं। एक तो सरकार पुनर्विचार याचिका दाखिल कर सकती है। दूसरा- सदन में विधेयक लाया जा सकता है

Related posts

पानीपत पुलिस ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर और LINK, यहां करवाएं तुरंत शिकायत दर्ज

Voice of Panipat

हरियाणा में बर्थडे से दिन पहले युवक के साथ हुआ कुछा ऐसा, मौके पर पहुंची पूलिस

Voice of Panipat

सीबीएसई 12वीं की परीक्षा कैंसिल, पीएम मोदी की बैठक में लिया गया फैसला

Voice of Panipat