वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत शहर में जीटी रोड पर नेशनल हाईवे पर 44 पर महिला के साथ छीना-झपटी हो गई.. महिला यहां अपने दो बच्चों के साथ टोल प्लाजा पर स्थित बस स्टॉप पर खड़ी थी.. इसी दौरान बाइक पर सवार 2 नकाबपोश आए और उसके हाथ से पर्स छीन लिया..पर्स में 25 हजार रुपए कैश और जरूरी दस्तावेज थे..महिला ने मामले की शिकायत पुलिस को दी… पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ स्नेचिंग का केस दर्ज कर लिया है..
सेक्टर13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि वह गांव लाकार जिला दौसा, राजस्थान की रहने वाली है.. उसका पति राजेश कुमार पानीपत प्लास्टिक HSIIDC में काम करता है.. 13 अप्रैल को वह हिमाचल से अपने दो बच्चों सहित अपने पति के पास पानीपत बस से आ रही थी.. शाम करीब साढ़े 7 बजे वह जीटी रोड स्थित टोल प्लाजा पर बस से उतर कर दिल्ली साइड बस स्टॉप के पास खड़ी थी.. तभी राधास्वामी सत्संग भवन की ओर से बिना नंबर की स्पलेंडर बाइक आई,, जिस पर दो युवक सवार थे.. दोनों ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था.. उसके पास आए और उसके बाए हाथ पर लटका पर्स जबरदस्ती छीन ले गए.. दोनों आरोपी दिल्ली की ओर फरार हुए.. महिला ने बताया कि उसके पर्स में 25 हजार रुपए कैश, उसके व उसके बच्चों के ज़रुरी दस्तावेज, चेक बुक समेत अन्य सामान था.. महिला ने मामले की शिकायत पुलिस को दी… पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ स्नेचिंग का केस दर्ज कर लिया है..
TEAM VOICE OF PANIPAT