31.8 C
Panipat
July 27, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

हरियाणा के रामवीर को मिली BJP मेनिफेस्टो की पहली कॉपी

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने आज लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Elections) के लिए संकल्प पत्र जारी किया.. खास बात यह है कि इसकी पहली कॉपी हरियाणा के किसान को सौंपी गई.. किसानों के प्रतिनिधि के तौर पर यह कॉपी उन्हें दी गई.. किसान रामवीर (Farmer Ramveer) चाहर हरियाणा में झज्जर के गांव पाना केशो सिलानी के रहने वाले हैं.. इस दौरान कहा गया कि रामवीर को केंद्र की PM सम्मान निधि, फसल बीमा योजना और पशुधन योजनाओं का लाभ मिला है.. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने रामवीर से बात की.. उनसे केंद्र सरकार की तरफ दी जा रही योजनाओं का भी फीडबैक लिया.. रामवीर (Ramveer)ने केंद्र की स्कीमों की सराहना करते हुए कहा कि ये हरियाणा और किसानों का सम्मान बढ़ाने वाला है.. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी(Prime Minister Modi) की भी तारीफ की.. इस बारे में हरियाणा BJP ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया है..

*किसानों के लिए यह घोषणाएं कीं*

  • पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ भी देश के 10 करोड़ किसानों को आगे भी मिलेगी.. किसान क्रेडिट कार्ड के दायरे में हमारे पशुपालक और मछुआरों को जोड़ा है..
  • भाजपा राष्ट्रीय सहकारिता नीति लेकर आएगी। ये क्रांतिकारी दिशा में बढ़ने वाले है.. देशभर में डेयरी सहकारी समितियों की संख्या बढ़ाई जाएगी..
  • कुछ महीने पहले ही दुनिया की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना शुरू हो चुकी है.. भारत को ग्लोबल न्यूट्रिशन हब बनाने के लिए हम अन्न पर फोकस करने वाले हैं..
  • अन्न पैदा करने वाले 2 करोड़ से ज्यादा छोटे किसानों को लाभ होगा.. दलहन-तिलहन में किसानों को मदद करेंगी। सब्जी उत्पादन और स्टोरेज के लिए नए क्लस्टर्स बनाएगी..
  • फिशरीज के लिए नए प्रोडक्शन और प्रॉसेसिंग क्लस्टर्स बनाए जाएंगे..
  • सी वीड की खेती और मोती की खेती के लिए भी प्रोत्साहन दिया जाएगा..
  • धरती मां की रक्षा के लिए प्राकृतिक खेती पर बल दिया जाएगा..
  • नैनो यूरिया पर जोर दिया जाएगा.. किसान समृद्धि केंद्रों का विकास किया जाएगा..
  • संकल्प फूड प्रोसेसिंग हब बनाने का है.. फायदा होगा और रोजगार पैदा होंगे.. ये ग्रामीण अर्थव्यवस्था के नए इंजन बनेगें..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

जोमेटो से 100 रूपये का खाना मंगवाने पर लगी 40 हजार की चपत, पढिए मामला.

Voice of Panipat

खेतों में लगे ट्यूबवेल की केबल चोरी करने वाले 3 आरोपित काबू, चोरी की 40 फिट केबल भी बरामद

Voice of Panipat

PANIPAT:- 1240 नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शनों की तस्करी मामले में सप्लायर सहित और2 आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat