December 6, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana CrimeHaryana NewsIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipatPanipat CrimePANIPAT NEWS

पानीपत में 2 बाइकों की आमने- सामने टक्कर, 2 दोस्त थे बाइक पर

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत जिले के बापौली कस्बे में तेज रफ्तार बाइक ने दूसरी बाइक को सामने से टक्कर मार दी.. जिससे दूसरी बाइक पर सवार 2 दोस्त नीचे गिर गए.. पक्की सड़क पर गिरने से एक युवक की मौत हो गई.. जबकि दूसरा दोस्त बाल-बाल बच गया.. हादसे के बाद से आरोपी और वाहन मालिक मृतक परिवार से मिलता रहा और मदद की बात करता रहा.. लेकिन अब इनकार कर दिया.. जिसके बाद मामले की सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है..

 बापौली थाना पुलिस को दी शिकायत में भोपान ने बताया कि कि वह खोजकीपुर गांव का रहने वाला है.. 23 मार्च को वह अपने दोस्त संजीव कुमार निवासी नांगल, तहसील बड़ौत, जिला बागपत, यूपी के साथ बाइक पर सवार होकर खोजकीपुर से नांगल यूपी जा रहे थे.. बाइक संजीव चला रहा था.. रात करीब 10 बजकर 10 मिनट पर जब वे यमुना पुल के पास ठेके के सामने पहुंचे तो सामने से तेज रफ्तार बाइक चालक आया और सीधी बाइक में टक्कर मारी.. टक्कर लगते ही भोपाल कच्ची सड़क पर गिरा, जबकि संजीव पक्की सड़क पर गिरा, जिससे उसे गंभीर चोट लगी.. हादसे के बाद आरोपी बाइक चालक ने कुछ कुछ दूरी पर अपनी बाइक को रोका तो उसकी बाइक नंबर HR60M5881 नोट कर लिया था.. मौके पर काफी लोग इकट्ठा हो गए.. जिसका फायदा उठा कर आरोपी बाइक समेत वहां से फरार हो गया.. राहगीरों ने डायल 112 पर कॉल की..भोपाल, संजीव को बड़ौदा के अस्पताल ले गया.. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.. हादसे के बाद से आरोपी, वाहन मालिक उसके व संजीव कुमार के परिवार वालों के पास फैसले के लिए आते रहे.. लेकिन अब उन्होंने किसी भी तरह की मदद से मना कर दिया.. जिसके के बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है… 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

खेत में सो रहे किसान के इकलौते बेटे की हत्या

Voice of Panipat

दो युवकों ने सुपरवाइजर से मांगा मोबाइल, गायब 37 हजार रुपए, पढिए पूरा मामला.

Voice of Panipat

Haryanaने मांगी 20 कंपनी CRPF, लोकसभा चुनाव में होगी तैनात

Voice of Panipat