34 C
Panipat
July 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

किसान कल देशभर में 4 घंटे रोकेंगे TRAIN

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- किसान आदोलन का आज 26वां दिन है.. हरियाणा-पंजाब के हजारों किसान शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डटे हुए हैं.. किसानों ने कल यानी 10 मार्च को दोपहर 12 से 4 बजे तक पूरे देश में ट्रेन रोकने का ऐलान किया हुआ है.. जिसमें महिला किसान भी हिस्सा लेंगी..उधर सयुक्त किसान मोर्चा ने 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में महांपंचायत रखी इसे किसान-मजदूर महापंचायत नाम दिया है.. वहीं, हरियाणा पुलिस ने किसानों के रेल रोको आंदोलन में हिस्सा न लेने की अपील की है। कहा कि अंबाला प्रशासन द्वारा पहले से ही धारा 144 लगाई गई है.. अगर, कोई इसमें भाग लेता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी..

किसान नेता सरवण सिंह पधेर ने रेलवे रोको आदोलन में हिस्सा लेने की अपील की है.. कहा कि रेलवे स्टेशन और फाटक  पर ही रेल रोकनी है, क्योंकि अगर बीच ट्रैक पर बैठेंगे तो नुकसान हो सकता है.. यह सांकेतिक आंदोलन रहेगा.. किसान दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक ट्रेन रोकें.. पंधेर ने मोदी सरकार कह रही है कि यह आंदोलन पंजाब का है,कल पता लग जाना चाहिए कि यह आंदोलन किस का है.. माता-बहनों ने भी रेल रोको आंदोलन में हिस्सा लेने की बात कही है.. पंधेर ने कहा कि अभी तक लखीमपुर खीरी मामले में इंसाफ नहीं मिला तो शुभकरण हत्या मामले में कैसे मिल सकता है.. अगर शुभकरण को न्याय नहीं मिला तो बड़ा आंदोलन करेंगे.. पंधेर ने खनौरी बॉर्डर पर तैनात ड्यूटी मजिस्ट्रेट, पुलिस मुलाजिमों को नामजद करते हुए गिरफ्तार करके जेल में डाले.. सरकार ने किसानों के हाथ लहू से रंगे हैं.

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में ऑटो में महिला की हुई डिलीवरी, सिविल अस्पताल में भर्ती करवाने को परिजन भटकते रहे

Voice of Panipat

HARYANA रोडवेज बस ने BIKE को मारी टक्कर, युवक की मौत, दूसरा घायल

Voice of Panipat

पति को छोड़ने वाली SDM महिला ने कहा मेरा DIVORCE का केस पहला है क्या?

Voice of Panipat