December 1, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

पानीपत का मामला, किशोरी को बहाने से कमरे मे ले गया पड़ोसी युवक, उसके बाद—-II आरोपी युवक गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (ब्यूरो):- मामला पानीपत शहर का है. जहा की एक कालोनी मे नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है. जिस वक्त किशोरी के साथ आरोपी युवक ने गलत काम किया उस वक्त किशोरी अपने दो भाई-बहनो के साथ घर पर थी. माता-पिता काम पर गए थे. इसी दौरान पड़ोसी किराएदार वहा पर आया और किशोरी को बहाने से कमरे मे बुलाकर उसका रेप किया. आरोपी युवक की उम्र 22 साल बताई जा रही है.

जिस वक्त आरोपी ने दरिंदगी की. उस वक्त शाम को किशोरी की मां काम से लौटी, तो पीड़िता ने सारी बात अपनी मां को बताई. जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई. शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस को दी शिकायत में मां ने बताया है कि वह मूल रूप से बिहार के एक जिले की रहने वाली है. हाल ही मे वोह पानीपत में किराए पर रहती है. वह तीन बच्चों की मां है. जिसमें मंझली बेटी 14 साल की है. उसने बताया कि वो और उसका पति काम के लिए बाहर चले जाते हैं. कमरे पर उसके तीनों बच्चे अकेले रहते हैं. 31 जनवरी को भी वे रोजाना की तरह चले गए थे. बच्चे अकेले थे. शाम को घर वापस लौटी, तो मंझली बेटी ने बताया कि कमरे पर पड़ोसी किराएदार आवेश निवासी गांव कसमपुर गढ़ी, जिला बिजनौर, यूपी आया. जो उसे बहाने से अपने कमरे पर ले गया. जहां उसके साथ रेप किया.

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में पिता और बेटी 15 दिन से लापता, वेष्णों देवी जाने के लिए निकले थे घर से

Voice of Panipat

जमीन के लिए की थी परिवार के 3 स्दस्यों की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया काबू

Voice of Panipat

भारतीय रेलवे चलाने जा रहा है 179 नई ट्रेने, यात्रियों को मिलेगी राहत

Voice of Panipat