17.2 C
Panipat
March 25, 2023
Voice Of Panipat
Big Breaking News Panipat

सीएम मनोहर लाल पहुंचे पानीपत, पूर्व मंत्री पंवार और विधायक प्रमोद विज से पूछी ये बात

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीएम मनोहर लाल शनिवार सुबह हेलीकाप्टर से एनसी मेडिकल कॉलेज इसराना में पहुंचे। पूर्व परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार को वहां देख कर पूछा कैसी है अब तबीयत। पंवार ने कहा तेजी से सुधार हो रहा है। अब पहले से बेहतर हैं। हैलीपैड पर चार पांच मिनट तक रूकने के बाद गोहाना में प्रेस कांफ्रेस करने के लिए सड़क मार्ग से रवाना हो गए। बरोदा उपचुनाव को लेकर सीएम मनोहर गोहाना व सोनीपत के दौरे पर हैं। एनसी मेडिकल कॉलेज परिसर में सीएम का कार्यक्रम निर्धारित होने से सुबह सात बजे से सुरक्षा बढ़ा दी गई। सीएम के स्वागत के लिए विधायक प्रमोद विज, महीपाल ढांडा, जिलाध्यक्ष अर्चना गुप्ता, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मेघराज गुप्ता, इसराना के मंडल अध्यक्ष सतबीर पांचाल, थर्मल से सुरेंद्र व बलिंदर आर्य सुबह सवा नौ बजे पहुंचें। सुबह 10:10 बजे जैसे ही हेलीकाप्टर लैंड किया जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। हैलीपैड पर ही दो-चार मिनट तक बातें हुई।

कोरोना संक्रमित पूर्व मंत्री कृष्णलाल पंवार का हालचाल जानने के बाद सीएम ने विधायक प्रमोद विज से कहा कि जिलाध्यक्ष का सारा कार्यभार अब डा. अर्चना गुप्ता को दिला दिए। विधायक ने सहमति देते हुए कहा कि सारा कार्यभार हस्तांतरित कर चुके हैं।

Related posts

बेवजह घरो से निकलने वालो से सख्ती से निपटा जाए- DC

Voice of Panipat

युवक की जेब काटकर 50 हजार रूपये किए चोरी, आरोपी फरार.

Voice of Panipat

तू निश्चय तो कर कदम तो बढ़ा निकल आएगा कोई रास्ता- एडीजीपी श्रीकांत जाधव

Voice of Panipat