25.7 C
Panipat
July 11, 2025
Voice Of Panipat
Panipat Crime

3 अज्ञात बाइक सवारों के कुचलने से ढ़ाई वर्षीय मासूम की मौत,जांच में जुटी पुलिस

वायस ऑफ पानीपत (कुलवंत सिंह) -: पानीपत के विजय नगर में एक ढाई वर्षीय मासूम को अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार मौके से फरार हो गया । बाइक पर तीन युवक सवार थे। टक्कर लगने से घायल बेटे को सामान्य अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

किला थाना से जांच अधिकारी एचसी सुखबिर ने बताया कि राजेंद्र कुमार निवासी फरुखाबाद, यूपी का रहने वाला है। वह पानीपत में विजय नगर कॉलोनी में पकंज मक्कड के मकान में पिछले 10 साल से किराए पर रहता था और मेहनत मजदूरी करता है। वहीं बच्चे के पिता का कहना है कि शाम करीब चार बजे वह घर के दरवाजे पर बैठा हुआ था। वहीं इसी बीच बेटा खेलता हुआ घर से बाहर निकला तो देशवाल के मकान की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने बेटे को टक्कर मार दी। बेटा खून से लथपथ हालत में जमीन पर गिरा, मौके पर भीड़ इकट्ठा होने का फायदा उठाकर आरोपी मौके पर बाइक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है, वहीं अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

 मन्नतों से पैदा हुई भी बच्ची, पानीपत में हुआ बड़ा हा# दसा 

Voice of Panipat

PANIPAT:- कंपनी में चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार, 3 हजार रूपये व हैंड ग्राइंडर बरामद

Voice of Panipat

पानीपत में 3 दोस्तों को लूटा बदमाशों ने, कैश-सोने की चेन ले गए

Voice of Panipat