24.8 C
Panipat
September 25, 2023
Voice Of Panipat
India News

टमाटर के दाम छूने लगे आसमान, पेट्रोल डीजल के बाद टमाटर के दाम में हुई बढ़ोतरी

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा) -: किचन की सबसे जरूरी आइटम टमाटर के दाम तेजी से बढ़ रहे है। कई शहरों में टमाटर 80 रुपये प्रति किलोग्राम तक का बिक रहा। उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने भी माना है कि पिछले कुछ दिनों में टमाटर के भाव में तेजी आई है। उनके मुताबिक इसकी मुख्य वजह यह है कि टमाटर की फसल के लिहाज से यह ऑफ सीजन है और जल्दी खराब हो जाने की इसकी प्रकृति की वजह से भी यह महंगा हो रहा है।


उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के मुताबिक चेन्नई को छोड़ सभी मेट्रो शहरों में टमाटर का खुदरा भाव 60 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है। मंत्रालय के मुताबिक गुरुग्राम, गंगटोक और रायपुर जैसे शहरों में यह 70 रुपये प्रति किलो का मिल रहा है। गोरखपुर, कोटा और दीमापुर में यह 80 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है। टमाटर उत्पादक राज्यों के मामले में भी हैदराबाद में यह 37 रुपये, चेन्नई में 40 रुपये और बेंगलुरु में 46 रुपये प्रति किलोग्राम का बिक रहा है।


टमाटर के बढ़ते दामों की वजह से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गरीब व्यक्ति के लिए टमाटर खरीदना नामुमकिन के बराबर है।
VOICE OF PANIPAT TEAM

Related posts

अंबाला को जल्द मिलेगी उड़ान, civil encroachment की भूमि के लिए 133 करोड़ रुपये ट्रांसफर, एयरपोर्ट का नाम ‘अंबा’ रखने का प्रस्ताव

Voice of Panipat

14 साल की लड़की के साथ 13 लोगों ने किया दुष्कर्म, मदद मांगने पर लोगों ने उठाया फायदा.

Voice of Panipat

I.N.D.I.A गठबंधन लोकसभा चुनावों के लिए भूपेंद्र हुड्डा बोले

Voice of Panipat