17.2 C
Panipat
March 25, 2023
Voice Of Panipat
India News

दिल्ली में  31 मई तक लॉकडाउन, केजरीवाल ने कहा  अगर केस घटते रहे तो धीरे-धीरे खोलेंगे लॉकडाउन

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- दिल्ली में एक जून से अन लॉक में छूट दिए जाने के संकेत मिल रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि हम एक हफ्ते यानी 31 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा रहे हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर केस इसी तरह से घटते रहे हैं तो हम धीरे-धीरे लॉकडाउन में ढील देंगे।

केजरीवाल ने कहा कि केस घट रहे हैं और पॉजिटिविटी रेट में भी कमी आई है। तीसरी लहर के आने की आशंका है और हम इसके लिए तैयारियां कर रहे हैं। पर भगवान न करे कि कोई तीसरी लहर आए। सभी स्वस्थ रहें, यही हमारी प्रार्थना है।


केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आज कोरोना की ये वेव कमजोर होती नजर आ रही है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में संक्रमण दर 2.5% के भी नीचे चली गई है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1,600 केस आए हैं।

दिल्ली में अब तक 14.15 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 13.60 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 23,013 मरीजों की मौत हो चुकी है। यहां 31,308 का इलाज चल रहा है।

TEAM VOICE OF PANIPAT     

Related posts

12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका, आज आवेदन की आखिरी तारीख

Voice of Panipat

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख तय, पढ़िए कब खुलेंगे कपाट

Voice of Panipat

बुजुर्गों, दिव्यांगों को घरों के पास टीका लगाने की सुविधा

Voice of Panipat