37.7 C
Panipat
March 29, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana

रिफाइनरी द्वारा राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में की गई कम्प्युटर लैब की स्थापना

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)

इंडियनऑयल, पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स (पीआरपीसी) आस-पास के क्षेत्रों में आधारभूत संरचना को मज़बूत करने, स्वच्छता संदेश प्रसारित करने, नव तकनीक  को बढ़ाने और शिक्षा की दिशा में प्रोत्साहन देने के लिए लगातार प्रयासरत है और इसी प्रयास को आगे बढ़ाते हुए पीआरपीसी टीम द्वारा राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पानीपत में कम्प्युटर लैब की स्थापना की… जिसका उदघाटन आज जी सी सिकदर, कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख, पीआरपीसी के कर कमलों द्वारा किया गया…इस अवसर पर इंडियन ऑयल से एस के त्रिपाठी, महाप्रबन्धक (प्र एवं क, सीएसआर तथा सीसी), आईटीआई के प्रधानाचार्य बिल्लू सिंह, राकेश रौशन, वरिष्ठ  प्रबंधक (सीएसआर, सीसी, हिन्दी), सीएसआर  टीम के सदस्य , अधीक्षक राजेश बजाज,  अन्य शिक्षक एवं स्टाफ तथा छात्राएँ मौजूद थी…

सिकदर ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” के तहत सुविधाओं का विकास कर हमें बेहद खुशी होती है। उन्होंने आगे यह कहा कि आप अपने लक्ष्य और भविष्य के सबसे बेहतर निर्माता हैं, इसलिए आप अच्छी तरह से प्रशिक्षण प्राप्त करें तथा अपना चहुमुखी विकास करते हुए सर्वोत्तम कॅरीयर बनाये जिससे आप इस महान देश की बेहतर सेवा करके अपना भरपूर योगदान दे सकें ” उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि विद्यार्थी इस महान देश का भविष्य हैं और इसलिए उन्हें बेहतरीन शिक्षा के साथ-साथ नव तकनीक, अच्छी आधारभूत सुविधाएं एवं संरचनाएँ मिलनी ही चाहिए ताकि भविष्य में वे अपनी आजीविका कमा सकें । उन्होंने रिफाइनरी प्रबंधन की तरफ से इस महिला आईटीआई के विकास में अपना यथोचित सहयोग देने का आशवासन दिया….

इस अवसर पर एस के त्रिपाठी, महा प्रबन्धक ( प्र एवं क, सीएसआर तथा सीसी), पीआरपीसी ने कहा कि पीआरपीसी की टीम हमेशा से लड़कियों की शिक्षा, महिलाओं एवं युवाओं के सशक्तिकरण के ऊपर ध्यान देती है और आगे भी इस संबंध में यथासंभव सहयोग देती रहेगी

स्कूल के प्रधानाचार्य ने सीएसआर गतिविधियों के तहत महिला आईटीआई में किए गए कार्यों के लिए इंडियनऑयल की सराहना की व आईटीआई के विकास  में  सहायता  प्रदान करने के लिए पीआरपीसी के सीएसआर टीम, आईएस टीम और रिफाइनरी प्रबंधन का तहे दिल से आभार व्यक्त किया

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

प्रशासन के नाम पर चंदा मांगने वाले अब होगें गिरफ़्तार

Voice of Panipat

कॉलेजों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए 13 अक्टूबर को दोबारा खुलेगा एडमिशन पोर्टल

Voice of Panipat

HARYANA के इस जिले में मिला ओमिक्रोम से संक्रमित युवक, विदेश से आया था युवक

Voice of Panipat