18.2 C
Panipat
December 1, 2023
Voice Of Panipat
Haryana Jobs

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के 857 पदों के लिए दोबारा ऑनलाइन आवेदन शुरू

वायस ऑफ पानीपत  :- राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के 857 पदों के लिए दोबारा ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं. अब इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 जून 2021 तक किए जा सकते हैं. पहले ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 9 जून थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है. कमीशन ने इस संबंध में नोटिस भी जारी कर दिया है. अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन के योग्य हैं तो जल्द आवेदन फॉर्म https://rpsc.rajasthan.gov.in भर दें. इन पदों के लिए महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं.

कितने पदों पर होगी भर्ती
नोटिफिकेशन के मुताबिक सब इंस्पेक्टर AP के 744 पद, सब इंस्पेक्टर IB के 64 पद, प्लाटून कमांडर के 38 और सब इंस्पेक्टर के 11 पदों के लिए यह भर्ती आयोजित की जाएगी.

क्या होगी सिलेक्शन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट पास करने के बाद ही इन पदों के लिए सिलेक्ट किया जाएगा. 

भर्ती की जरूरी तारीखें 
इन पदों के लिए सभी उम्मीदवारों को 23 जून 2021 तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. 23 जून तक सभी को आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा. 

शैक्षणिक योग्यता व उम्र सीमा
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री हासिल कर चुके युवा इन पदों के लिए आवेदन के योग्य हैं. उम्र की बात करें तो 20 साल से 25 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट मिलेगी.

फिजिकल एलिजिबिलिटी
पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 168 सेंटीमीटर और महिला उम्मीदवारों की लंबाई 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए. इसके अलावा महिला उम्मीदवारों का वजन कम से कम 47.5 किलोग्राम होना चाहिए.

Related posts

HARYANA JOBS: हरियाणा में सब इंस्पेक्टर के 465 पदों पर निकली भर्तियां, आवेदन करने की अंतिम तारीख पढ़िए

Voice of Panipat

CTET, TET करने वालों को राहत, 7 साल की बाध्यता खत्म

Voice of Panipat

राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद में सरकारी नौकरियां

Voice of Panipat