वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)
सीएम मनोहर लाल खट्टर बतौर वित्तमंत्री पहली बार बजट पेश कर रहे हैं…हरियाणा बजट 2020 के लिए सीएम बजट के लिए सूटकेस नहीं बल्कि टैब लेकर विधानसभा पहुंचें…पहली बार सभी के सभी 90 विधायक को भी टैब दिए गए हैं, वे भी बजट को टैब पर ही देख रहे हैं..सरकार ने यह कदम पेपरलैस विधानसभा की ओर बढ़ाया गया कदम है।
इस बार सरकार ने 132 योजनाओं का 46 योजनाओं में विलय किया 18 योजनाओं को खत्म किया और 6 योजनाओं को अन्य विभागों में समावेश किया…कृषि क्षेत्र के लिए इस वर्ष 6481.48 करोड़ रुपये के परिव्य का प्रस्ताव। जो पिछले वर्ष के 5230.54 करोड़ के परिव्य से 23.92 प्रतिशत ज्यादा है… इसमें कृषि के लिए 3364.90 करोड़, पशुपालन के लिए 1157.41 करोड़, बागवानी के लिए 492.82 करोड़, मत्स्य पालन के लिए 122.43 करोड़ का परिव्यय शामिल है…
TEAM VOICE OF PANIPAT