24.9 C
Panipat
October 22, 2024
Voice Of Panipat
Haryana

ईएनडीसी पर बैन, न ई-सिगरेट बिकेगी, न निकोटिन फ्लेवर हुक्का, पकड़े जाने पर होगी तीन साल कैद

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)
प्रदेश में इलेक्ट्रॉनिक निकोटिन डिलेवरी सिस्टम (ईएनडीएस) पर पूरी प्रतिबंध लगा दिया गया है। यानी अब इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के जरिए निकोटिन के बढ़ते सेवन पर अंकुश लगाया जाएगा। न तो ई-सिगरेट का प्रयोग होगा और न ही निकोटिन फ्लेवर हुक्के से इसका सेवन हो सकेगा। यदि कोई इस प्रकार से निकोटिन का सेवन करेगा तो उसे तीन साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही उपकरण की तीन गुना कीमत या एक लाख रुपए का जुर्माना हो सकता है। इस संबंध में चीफ ड्रग कंट्रोलर नरेंद्र आहूजा ने आदेश जारी किया है।


आदेश में कहा गया है कि ई-सिगरेट, हीट-नॉन-बर्न डिवाइस, वैप, ई-शीशा, निकोटिन फ्लेवर हुक्का आदि का इस्तेमाल, खरीद-फरोख्त के साथ ही ये उपकरण पर भी कार्रवाई की जाएगी। इसे बैन करने के लिए फूड डिपार्टमेंट ने दूसरे संबंधित विभागों से भी सहयोग मांगा गया है, जिसके लिए कमिश्नर की ओर से डीजीपी, सभी डीसी, सेंट्रल एक्साइज कमिश्नर, कस्टम कमिश्नर, डीजी हेल्थ को भी चिट्‌ठी लिखी गई है। सोर्स भास्कर
TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पूर्व मेयर भूपेंद्र सिंह आए मीडिया के सामने, अब भी मीडिया को नहीं सौंपी ऑडियो और वीडियो

Voice of Panipat

Google करेंगा लाखो Gmail Account डिलीट, 20 सितंबर से पहले कर ले ये काम

Voice of Panipat

शारदीय नवरात्रि पर सूर्य ग्रहण की छाया, कलश स्थापना से पहले करे ये काम

Voice of Panipat