27.8 C
Panipat
October 12, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsEntertainmentLatest News

Money Hiest season 5 का इंतज़ार हुआ खत्म, यहा देख कर लोग ले रहे हैं मज़े

वॉयस ऑफ पानिपत (सोनम गुप्ता)- Netflix की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज Money Heist एक बार फिर अपने धमाकेदार season के साथ वापस आ चुका है। दर्शकों के बीच इस वेब सीरीज को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। यह Money Heist Season 5 और फाइनल सीजन है, जो कि दो किश्तों में दर्शकों के बीच दस्तक दे रहा है। ऐसे में दर्शक यह देखने को काफी उत्साहित थे कि इस बार प्रोफेसर की टीम क्या-क्या करती है और प्रोफेसर और एलिसिया की लड़ाई का क्या अंत होता है। फाइनल सीजन में दिखाया गया है कि प्रोफेसर की गैंग पिछले 100 घंटों से बैंक ऑफ स्पेन में बंद है। वह किसी तरह लिस्बन को बचाने में कामयाब रहे। प्रोफेसर (Alvaro Morte) को सेरा (Najwa Nimri) ने कब्जे में ले लिया है और पहली बार उनके पास कोई बाहर निकलने का प्लान नहीं है। जब यह लगता है कि अब सबकुछ ठीक है, उसी वक्त एक दुश्मन घटनास्थल पर आता है, जो उनके अब तक के सभी दुश्मनों में सबसे शक्तिशाली होता है। अब तक की सबसे बड़ी डकैती का अंत पास है, जो अब एक डकैती नहीं युद्ध के रूप में बदलने वाली है।

कब कहां और कैसे देख सकते हैं यह सीरीज

आज जब यह बेव सीरीज स्ट्रीम होने चुकी है तो दर्शक यह जानने को बेताब हैं कि वह यह सीरीज कब कहां और कैसे देख सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि आप कब, कहां और कैसे यह सुपरहिट वेब सीरीज देख सकते हैं। मनी हाइस्ट सीजन 5 ‘वॉल्यूम 1’ आज दोपहर 12 बजे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुका है। यानी, आज दोपहर से मनी हाइस्ट के फैन इस सीरीज का आनंद ले सकते हैं। वहीं, मनी हाइस्ट सीजन 5 ‘वॉल्यूम 2’ के लिए दर्शकों को थोड़ा और इंतजार करना होगा। वॉल्यूम 2 दिसंबर 3 को दोपहर 1.30 बजे से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा। मनी हाईस्ट का मोस्ट अवेटेड सीजन 5, 3 सितंबर को रिलीज होने जा रहा है। यह स्पेनिश लैंग्वेज की वेब सीरीज है। एलिसिया और प्रोफेसर के बीच की लड़ाई का अंत कैसे होता है, फैंस यह देखने के लिए बेकरार हैं। आज दुनियाभर में इसके फाइनल सीजन की शुरुआत कर दी गइ है। 10 एपिसोड वाले इस सीजन को दो भागों में रिलीज किया जाएगी। इसके पहले भाग में 5 एपिसोड दिखाए जाएंगे, जो आज से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दिए जाएंगे। बचे हुए पांच एपिसोड के लिए दर्शकों को 3 महीने तक इंतजार करना होगा। नेटफ्लिक्स ने इसके रिलीज की घोषणा कर दी है। 3 दिसंबर को बचे हुए 5 एपिसोड रिलीज किए जाएंगे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में अगले 5 दिन पडेंगी कड़ाके की ठंड

Voice of Panipat

रिटायर्ड फौजी पर लगा दुष्कर्म का आरोप, विवाहिता ने कही ये बात, पढिए कहां का है मामला

Voice of Panipat

PANIPAT में 31 साल की महिला को भगा ले गया प्रेमी

Voice of Panipat