26.7 C
Panipat
March 29, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCovid-19 UpdatedPanipat COVID-19

CORONA: पानीपत में कम होता कोरोना केसो का आकड़ा

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- जिले में स्वास्थ्य अधिकारियाें की मानें ताे काेराेना का पीक गुजर गया है और कहीं न कहीं ये सच भी है। क्याेंकि जिले में पिछले 9 दिन में सिर्फ 147 नए केस ही मिले हैं। बुधवार काे भी जिले में 8 साल के बच्चे सहित कुल 11 केस ही मिले।

कुल माैताें का आंकड़ा 600 के पार हाेकर 603 हाे चुका है। लगातार सैंपलिंग बढ़ रही है, लेकिन केसाें की संख्या लगातार घट रही है। मई में हर 100 सैंपलाें की रिपाेर्ट में से 40 से 50 फीसदी रिपाेर्ट पाॅजिटिव मिल रही थीं। अब मात्र 2 से 5 फीसदी रिपाेर्ट ही पाॅजिटिव आ रही हैं। रिकवरी फीसदी 97.40 पर पहुंच चुकी है। वहीं, अब एक्टिव केस 200 से भी कम आए हैं। अब सिर्फ जिले में 197 केस एक्टिव बचे हैं।

कुल सैंपल-311615 कुल केस-30962 कुल रिकवरी-30152 कुल माैत-603

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

चोरी की, 14 बाइक बरामद..कही आपकी तो नही हुई थी बाईक चोरी, पढ़िए

Voice of Panipat

युवाओं एवं महिलाओं को नए वोट बनवाने पर दिए जाएंगे आकर्षक उपहार- अनुराग अग्रवाल

Voice of Panipat

सर्दियों में हेल्दी रहने के लिए, पालक को डाइट में ऐसे करे शामिल

Voice of Panipat