16 C
Panipat
December 8, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsEntertainment

नेहा कक्कड़ का कृष्णा अभिषेक ने उडाया मजाक, पढिए पूरी खबर.

वायस ऑफ पानीपत (सोनम)- द कपिल शर्मा शो में इस बार नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ साथ नजर आने वाले हैंl दोनों अपने हाल ही में रिलीज हुए गाने को प्रमोट करते नजर आएंगेl इस अवसर पर द कपिल शर्मा शो से जुड़े कलाकार दोनों के साथ जमकर मस्ती करते नजर आते हैंl जब कृष्णा अभिषेक की बारी आती है, तब वह सपना बनकर नेहा कक्कड़ के सामने आते हैं और इंडियन आइडल 12 में नेहा कक्कड़ की लगातार रोने की आदत का मजाक उड़ाते हैंl यह देखकर नेहा कक्कड़ को भी रोना आ जाता हैl तब कृष्णा मजाक उड़ाते हुए कहते हैं कि उन्हें रोना नहीं है क्योंकि वह कोई कंटेस्टेंट नहीं हैl यह सुनकर सभी की हंसी छूट जाती हैl

द कपिल शर्मा शो में पवनदीप राजन भी आए थेl उन्होंने भी अपनी मधुर आवाज से लोगों का मनोरंजन कियाl कृष्णा अभिषेक पवनदीप राजन का भी मजाक उड़ाते हुए कहते है कि इंडियन आइडल जैसा शो 9 महीने चलाने के बाद उन्हें द कपिल शर्मा शो में आने की क्या आवश्यकता थी। द कपिल शर्मा शो एक बार फिर नए सीजन के साथ शुरू हुआ हैl इसमें कई कलाकार नजर आ चुके हैंl शो की शुरुआत अजय देवगन और अक्षय कुमार के साथ हुई थीl कपिल शर्मा हाल ही में दोबारा पिता बने हैंl उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने बेटे को जन्म दिया हैl द कपिल शर्मा शो कॉमेडी शो हैl यह काफी पसंद किया जाता हैl इसकी काफी फैन फॉलोइंग है।

द कपिल शर्मा शो में अक्सर कलाकार अपनी फिल्मों का प्रचार प्रसार करने आते हैंl इसके माध्यम से दर्शकों को हंसाने का भी प्रयास करते हैंl कपिल शर्मा कॉमेडियन हैl उन्होंने इसके पहले भी कई रियालिटी शो होस्ट किए है और वह खुद कंटेस्टेंट भी रह चुके हैं। द कपिल शर्मा शो में किकू शारदा और अर्चना पूरण सिंह की भी अहम भूमिका हैl

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA में दो IPS अफसरों के तबादले, देखिए लिस्ट

Voice of Panipat

सर्दियों में जुकाम-खांसी से राहत दिलाएगा घी, ऐसे करें उपयोग

Voice of Panipat

PANIPAT:- खूद को तहसीलदार बताकर बस में की दोस्ती, नशिला ड्रिंक पिलाकर युवक से लूटे 50 हजार

Voice of Panipat