30.9 C
Panipat
June 16, 2025
Voice Of Panipat
CrimeHaryana

रोडवेज बस पेड़ से टकराई, ड्राइवर-कंडक्टर की मौत, इस वजह से हुआ हादसा

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)

जालंधर जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुकेरियां के निकट स्थित गांव जंडवाल के पास एक तेज रफ्तार बस के सफेदे से टकरा जाने से ड्राइवर और कंडक्टर की मौके पर ही मौत गई। 8 सवारियां गंभीर रूप में घायल हो गईं। हरियाणा रोडवेज की बस शनिवार देर रात दिल्ली से कटरा जा रही थी। रविवार सुबह जैसे ही मिलबा के पास पड़ते पंजाब के गांव जंडवाल के पास पहुंची तो ड्राइवर को नींद की झपकी आ आ गई। तेज रफ्तार बस सफेदे से जा टकराई। इस बीच कंडक्टर भी ड्राइवर के पास बैठा था। ड्राइवर व कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बस इलाज के लिए मुकेरियां के अस्पताल में दाखिल कराया गया।

ड्राइवर की पहचान सलीमदीन निवासी राजीव कालोनी पानीपत व कंडक्टर की पहचान किशन कुमार निवासी मनाना थाना समालखा पानीपत के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुकेरियां के सरकारी अस्पताल में रखवा दिया है।


TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

इस राज्य में महंगा हुआ पेट्रोल- डीजल

Voice of Panipat

CM मनोहर लाल एक्शन में, ITO यमुना बैराज के बाढ़ के दौरान 4 गेट नहीं खोले जाने पर चीफ इंजीनियर को किया सस्पेंड

Voice of Panipat

Panipat में अनोखा मामला, पत्नी ने पति का अकाउंट हैक कर भेजे दहेज की मांग के फर्जी मैसेज

Voice of Panipat