40.7 C
Panipat
April 23, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeHaryana NewsIndia CrimesLatest NewsPanipat Crime

चाचा बहाने से ले गया भतीजे को सरसों के खेत में, उसके बाद…

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के भिवानी से खबर सामने आई है.. भिवानी में 13 साल के इकलौते बेटे को चाचा ने गला घोटकर मार डाला.. फिर लाश को अपने ही सरसों के खेत में दबा दिया.. इसके बाद वह रात भर पुलिस के साथ बच्चे को ढूंढने का नाटक करता रहा.. जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने CCTV कैमरे को खुलवाया.. जिसमें गायब होने से पहले बच्चा चाचा के साथ दिखा.. पुलिस ने चाचा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारी पोल खुली.. पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है..

पुलिस को जानकारी देते हुए पिता ने बताया कि उसका बेटा 13 साल का ऋषभ बुधवार की शाम करीब 4 बजे अचानक से लापता हो गया था.. अनिल ने बताया कि ऋषभ उनका इकलौता बेटा है.. काफी तलाश करने के बाद बेटा नहीं  मिला तो उन्होंने पुलिस को शिकायत कर दी.. जिसके बाद पुलिस ऋषभ की तलाश में जुट गई.. जांच के दौरान पुलिस को एक CCTV हाथ लगा.. पुलिस ने CCTV को खुलवाया.. जिसमें गायब होने से पहले बच्चा चाचा के साथ दिखा.. जिसके बाद पुलिस ने चाचा को हिरासत में ले लिया.. पुलिस की पूछताछ में उसने हत्या की पूरी कहानी उगल दी.. आरोपी चाचा ने बताया कि बच्चा ऋषभ घर से बाजार आया था.. वह एक रेहड़ी पर मोमोज खा रहा था। उसके पास ही वह भी रेहड़ी पर गोलगप्पे खा रहा था.. वहीं बहाने से उसने ऋषभ को अपनी बाइक पर बिठा लिया। जहां से उसे अपने साथ ले गया.. फिर उसने पहले ऋषभ की प्लास्टिक की रस्सी से गला घोंटा। फिर उसके शव को खेत में दबा दिया। इस खुलासे के बाद पुलिस ने ऋषभ की लाश को खेत से बाहर निकलवाया.. जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिवानी के नागरिक अस्पताल भिजवाया गया..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA में सरकारी कॉलेजों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिये अच्छी खबर, पढिए

Voice of Panipat

Panipat में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 9 गिरफ्तार, बिना मास्क घूम रहे 144 लोगो के काटे चालान

Voice of Panipat

मां- बाप का इकलौता बेटा जाना चाहता था कनाडा, लेकिन उसे पहले….

Voice of Panipat