17.2 C
Panipat
March 25, 2023
Voice Of Panipat
Crime Haryana Haryana Crime

प्रॉपर्टी डीलर नरेश शर्मा का तीन दिन बाद भी नहीं लगा सुराग

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)

सुखदेव नगर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए प्रॉपर्टी डीलर नरेश शर्मा का अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं लगा है…पुलिस दो दर्जन से अधिक परिचितों, रिश्तेदारों और दोस्तों की कॉल हिस्ट्री और मोबाइल फोन लोकेशन खंगाल चुकी है..अब साइबर सेल ने टावर से डंप उठाकर संदिग्धों की पहचान करनी शुरू कर दी है..अधिकारी जल्द ही प्रॉपर्टी डीलर नरेश शर्मा का पता लगाने का दावा कर रहे है…

बता दें कि यमुना एंक्लेव निवासी नरेश शर्मा सुखदेव नगर सोसायटी के सरपरस्त है। बृहस्पतिवार शाम साढ़े आठ बजे सुखदेव नगर से कार में सवार होकर घर के लिए निकले। देर रात तक घर नहीं पहुंचे। काफी तलाश करने पर भी उनका कोई भेद नहीं लगा। मोबाइल स्वीच ऑफ होने के कारण स्वजनों ने अनहोनी की आशंका जताई। शनिवार सुबह पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर नरेश शर्मा की इटियोस कार बुढ़नपुर गांव के पास आवर्धन नहर से बरामद की थी। कार की दोनों नंबर प्लेट और प्रॉपर्टी डीलर का बैग गायब मिले। पुलिस ने कार का चेसिस नंबर मैच कर कार प्रॉपर्टी डीलर नरेश शर्मा की होने की पुष्टि की थी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

इस शहर मे शराब पीना हुआ महंगा, जानिए कितने बढ़े दाम

Voice of Panipat

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

Voice of Panipat

Haryana के कॉलेजो में दाखिले के आवेदन की बढ़ी तारीख, 2 सितंबर कर सकेंगे आवेदन

Voice of Panipat