31.8 C
Panipat
July 27, 2024
Voice Of Panipat
Covid-19 UpdatedLatest News

24 घंटों में 1 लाख 27 हजार नए मामले आए

वायस ऑफ पानीपत (प्रदीप पांचाल  ) :- देश में कोरोना वायरस महामारी के नए मामलों में अब गिरावट दर्ज की जा रही है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक लाख 27 हजार 510 नए मामले सामने आए हैं. बड़ी बात यह है कि देश में आखिरी बार कोरोना के एक लाख 27 से कम मामले 13 अप्रैल को आए थे. तब देश में कोरोना के एक लाख 26 हजार मामले दर्ज किए गए थे. कल कोरोना से 2795 लोगों की मौत हो गई. हालांकि दो लाख 55 हजार 287 लोग ठीक हुए हैं. जानिए देश में कोरोना के ताजा आंकड़े क्या हैं. 

कुल केस- दो करोड़ 81 लाख 75 हजार 44

कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 59 लाख 47 हजार 629

कुल मौत- तीन लाख 31 हजार 895

कुल एक्टिव केस- 18 लाख 95 हजार 520

कुल टीकाकरण- 21 करोड़ 60 लाख 46 हजार 638

कल वैक्सीन की लगीं 27 लाख 80 हजार 58 डोज

बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 27 लाख 80 हजार 58 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा अब 21 करोड़ 60 लाख 46 हजार 638 हो गया है. वहीं, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया है कि भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 34 करोड़ 67 लाख 92 हजार 257 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 19 लाख 25 हजार 374 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में पकड़ा झोलाछाप डॉक्टर, बिना डिग्री के घर में चला रहा था अस्पताल

Voice of Panipat

पीएम मोदी चुनाव प्रचार के लिए आएंगे चड़ीगढ़

Voice of Panipat

मनाली घूमने जाने से पहले पढ़े ये खबर..नही तो बुरे फसेंगे आप

Voice of Panipat