23.8 C
Panipat
November 30, 2023
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsPANIPAT NEWS

तालाब में पैर फिसलने से हुई महिला की मौत, दीपावली की खुशी मातम में बदली

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- सिरसा में दर्दनाक हादसा सामने आया है और दीवाली के मौके पर खुशी की बजाय मातम छा गया। मंगलवार रात को रानियां रोड स्थित गुरुद्वारा चिल्ला साहब में पांव फिसलने से एक महिला तालाब में गिर गई। करीब एक घंटे के बाद महिला को निकाला गया तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। महिला की पहचान थेहड़ मुहल्ला निवासी 35 वर्षीय सीमा के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया।

घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठे हो गए। बाद में गोताखोरों की मदद से गुरुद्वारे के तालाब में महिला की तलाश की गई और रात करीब नौ बजे महिला का शव बरामद हुआ। महिला विवाहित थी और शाम के समय गुरुद्वारे में आई हुई थी। मृतका के स्वजनों के बयान पर शहर थाना पुलिस ने इतेफाकिया मौत होने का मामला दर्ज किया है। वर्णनीय है कि गुरुद्वारा चिल्ला साहब ऐतिहासिक गुरुद्वारा है। यहां रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। गुरुद्वारे में स्थित तालाब में श्रद्धालु स्नान करते हैं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

एसडी कॉलेज के प्रधान डॉ. एसएन गुप्ता की सदस्यता खत्म ना करने पर, पदाधिकारियों के खिलाफ जाने पर हटाए गए विजय अग्रवाल

Voice of Panipat

चारों एग्रो माल बेचेगी हरियाणा सरकार, पानीपत के एग्रो मॉल की 8 मार्च को होगी ई-नीलामी

Voice of Panipat

किसानों ने बीजेपी दफ्तर की उखाड़ी नींव तो गुस्से में बोले विज,सख्त कार्यवाई होगी

Voice of Panipat