17.2 C
Panipat
March 25, 2023
Voice Of Panipat
Big Breaking News Crime Panipat Crime

घर मे घुसकर जानलेवा हमला व धमकी देने के मामले मे दो आरोपित काबू

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- घर मे घुसकर जानलेवा हमला व धमकी देने के मामले मे दो आरोपित काबू । पकडे गए आरोपितो की पहचान करण व राहूल पुत्र मुकेश निवासी हलदाना समालखा पानीपत के रुप मे हुई । मामले मे आरोपित इनके पिता मुकेश को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । गिरफ्तार आरोपित कर्ण व राहूल को आज माननीय न्यायालय मे पेश किया । वहां से दोनो आरोपितो को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया ।

थाना समालखा प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि बिती 14 अप्रैल को जिला पुलिस कंट्रोल रुम मे थाना समालखा मे सुचना मिली थी कि विक्रम पुत्र प्रेम सिंह निवासी हलदाना लडाई झगडे मे गंभीर रुप से चोटिल होने से इलाज के लिए अग्रसेन हस्पताल गन्नौर मे दाखिल है ।  सुचना मिलते ही थाना समालखा पुलिस अग्रसेन हस्पताल गन्नौर पहुंची तो विक्रम निवासी हलदाना ने शिकायत देते हुए बताया कि उसके पिता ने मरने से पहले खरीदी गई जमीन की वसीयत उसके, उसके भाई विरेंद्र व उसकी माता के नाम करवा दी थी । विक्रम ने बताया  उसका एक भाई मुकेश जो करीब 22 वर्षो से अपने बच्चो सहित अलग रहता है । मुकेश जमीन को लेकर उनके साथ काफी समय से कहा सुनी कर रहा था ।  14 अप्रैल को मुकेश उसके घर पर आया और उसकी माँ के साथ गाली गलोच करने लगा  । उसने इसका विरोध किया तो मुकेश ने पत्नी सुषमा, बेटे राहूल व कर्ण के साथ मिलकर लाठी डंडे व गन्डासी से उसके उपर प्रहार करने के बाद जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए । 

इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि विक्रम की शिकायत पर आरोपितो के खिलाफ थाना समालखा मे जानलेवा हमला व जान से मारने की धमकी देने की विभिन्न धाराओ के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल मे लाई गई थी । 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

एक और भू आवंटन घोटाले में फंसे हुड्डा की बढ़ीं मुश्किलें, पढ़िए क्या है पूरा मामला

Voice of Panipat

नवरात्रों में क्या है खास इस बार जानें

Voice of Panipat

पानीपत में ब्लैक फंगस की हुई एंट्री, इतने मामले आए सामने

Voice of Panipat