27.4 C
Panipat
September 22, 2023
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipat

अब CCTV कैमरे से होगी टमाटर की निगरानी

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता ):- शायद ही किसी ने सोचा होगा कि सब्जी की रखवाली के लिए किसान अपने खेतों में CCTV लगाएंगे.. लेकिन, टमाटर ने इस बात को सच कर डाला.. आज के समय भी खुदरा बाजार में टमाटर की कीमत लगभग 100 से 200 है। इन दिनों टमाटर बेचकर किसान मालामाल भी हो रहे हैं.. वहीं, टमाटर चोरों की भी देश में कमी नहीं है। अब तक कई ऐसे वारदात हो चुके हैं, जहां लुटेरों ने टमाटर पर ही हाथ साफ करने लगे है..

जिन किसानों के पास चमाचर मौजूद हैं, उन्हें इस बात की चिंता है कि उनके खेतों से चोर टमाटर न चोरी कर लें.. चोरों पर नकेल कसने के लिए औरंगाबाद के एक किसान ने अपने खेतों में सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल कर दिया है… किसानों ने जानकारी दी कि उनके खेतों में चोरों ने टमाटर चोरी कर लिया था.. उन्होंने कहा कि आज के समय 22-25 किलो टमाटर की एक क्रेट अब 3,000 रुपये में बिक रही है.. इसलिए वो अपने टमाटर को सुरक्षित रखना चाहते हैं.. रावटे ने कहा कि उनका खेत 5 एकड़ में फैला हुआ है और उन्होंने 1.5 एकड़ में टमाटर उगाए हैं, जिससे उन्हें आसानी से 6-7 लाख रुपये मिल सकते हैं..

उन्होंने आगे कहा,“लगभग 10 दिन पहले गंगापुर तालुका में मेरे खेत से 20-25 किलो टमाटर चोरी हो गए थे.. फिलहाल सुरक्षा के लिए मैंने 22,000 रुपये का एक सीसीटीवी कैमरा लगाया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा की बेटी ने आईसीएन बॉडीबिल्डर चैम्पियनशिप में जीते 2 गोल्ड

Voice of Panipat

इस साल iPhone यूजर्स को मिलेंगे ये 10 बेमिसाल फीचर्स,पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

सड़क हादसे में हरियाणा के इस यू-ट्यूबर की मौत

Voice of Panipat